“उत्तराखंड के राज्यपाल, लें.ज. गुरमीत सिंह, (Governor of Uttarakhand, Lt. Gurmeet Singh),गुरुवार की सुबह को केदारनाथ धाम पहुंचे। जिलाधिकारी, डॉ. सौरभ गहरवार, और पुलिस अधीक्षक, डॉ. विशाखा, ने वीआईपी हेलीपैड पर उनका स्वागत किया। इसके बाद राज्यपाल तीर्थ पुरोहितों से मिले।”
“पुरोहित समाज ने परंपरागत मंत्रोच्चारण के साथ उनका स्वागत व अभिनंदन किया।
राज्यपाल ने सभी तीर्थ पुरोहितों से मिलकर बाबा केदार की पूजा अर्चना की और प्रदेश और देश की मंगलकामनाओं की प्रार्थना की। उन्होंने केदारनाथ में चल रहे पुननिर्माण कार्यों का भी जांच की।
इसके बाद, वे बदरीनाथ धाम के लिए गए, जहां उन्होंने बड़ी विशालकी पूजा अर्चना की।”
“केदारनाथ यात्रा के लिए हेली सेवा के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू (Online booking of heli service tickets for Kedarnath Yatra started) हो गई है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने 12 बजे ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए पोर्टल खोला।
हेली से केदारनाथ जाने वाले यात्री एक अक्तूबर से 31 अक्तूबर की यात्रा के लिए टिकट बुक कर सकते हैं। गुप्तकाशी, सिरसी, और फाटा से आठ कंपनियां हेली सेवा का संचालन कर रही हैं। चारधाम यात्रा डेढ़ महीने तक चलेगी और अक्तूबर में यात्रा फिर से तेजी पकड़ेगी। केदारनाथ हेली सेवा के टिकटों की बुकिंग से इसका पता चल सकता है।”