“मसूरी: देहरादून के ओल्ड मसूरी रोड पर खाई में एक युवक का शव मिला, दूसरे की हालत गंभीर”

उत्तराखंड क्राइम

राजपुर पर दो युवकों के बीच एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसे की घटना हुई, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक घायल होकर अस्पताल में भर्ती है। इस हादसे के विवादित कारण का अभी पता नहीं चला है।  (The disputed cause of this accident is not yet known.)

देहरादून के पुराने मसूरी मार्ग (Old Mussoorie Road of Dehradun) पर एक युवक का शव खाई में पाया गया, जबकि दूसरे युवक की हालत गंभीर है। इस हादसे की जानकारी मिलते ही, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची, जहाँ वे दोनों युवकों को खाई में पाए। इसके साथ ही, सड़क पर एक चार पहिया वाहन भी खड़ा था। घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया।

यह घटना शुक्रवार की सुबह हुई, जब देहरादून कंट्रोल रूम ने एसडीआरएफ टीम को सूचित किया कि एक आपातकालीन रेस्क्यू की आवश्यकता है, क्योंकि दो युवक खाई में गिर गए हैं। उसके बाद, एसडीआरएफ टीम मुख्य आरक्षी संतोष सिंह रावत के साथ रेस्क्यू उपकरणों के साथ तुरंत घटनास्थल की ओर बढ़ी।

एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पहुंचकर (SDRF team reached the spot) लगभग सौ मीटर नीचे खाई में उतरी और उक्त युवकों तक पहुंची। इसमें से एक युवक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो चुकी थी जबकि दूसरा घायल अवस्था में मिला। घायल को कड़ी मशक्कत करते हुए खाई से बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया गया।

Social Media Share