लोकसभा की पांचों सीटों पर जीत के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने आगामी निकाय चुनाव, पंचायत चुनाव और केदारनाथ विस उपचुनाव में जीत का संकल्प लिया है। भाजपा विस्तारित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में आए वरिष्ठ नेताओं ने पदाधिकारियों में जोश भरा। इस दौरान पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने जो बात कही वह चर्चाओं में है।
तीरथ रावत, पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व सांसद, ने कार्यसमिति की बैठक में प्रत्याशी का चयन गलत बताया। मैंने पहले भी इसकी सूचना दी थी। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में कर्मचारी सही सम्मान नहीं पा रहे हैं।
तीरथ ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उनके तीन साल पूरे होने पर बधाई देते हुए कहा कि उनका सपना है कि वे 15 साल तक मुख्यमंत्री रहें। प्रदेश में कार्यकर्ताओं को पूरा सम्मान नहीं मिल रहा है, उन्होंने कहा। मैंने पहले भी कहा था कि उम्मीदवार का चयन गलत है। उनका कहना था कि अब केदारनाथ में प्रत्याशी चुनने में हमें अधिक विनम्रता दिखानी होगी।
जब आप सबसे राय मशविरा लेकर बातचीत करते हैं, तो थोपने का काम नहीं करना चाहिए। साथ ही, उन्होंने सभी पार्टी पदाधिकारियों से आह्वान किया कि वे एकजुट होकर काम करें। पार्टी की जीत के लिए एकजुटता का प्रदर्शन करें। तीरथ ने कहा कि जनता अब आगे बढ़ गई, हम पीछे हो गए। जो बैठे हैं, वे बड़े आदमी नहीं हैं, कहा। तुम आज हो तो कल मैं हूँ। सबसे पीछे वाला आगे आ जाए, और आगे वाला पीछे चला जाए। कहीं भी बैठो, जमीन छोड़ो नहीं।
उपचुनाव में हार पर बोले बहुगुणा, पहाड़ में छोटे झटके आते रहते हैं
पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने बधाई प्रस्ताव की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये पहाड़ का इलाका है। छोटे-छोटे भूकंप आते रहते हैं। लेकिन हिमालय हिलता नहीं है। केदारनाथ चुनाव जीतने के बाद अगला कार्यक्रम होगा। यह एक कठिन निर्णय है। समझना कठिन है। इससे देशभक्ति जुड़ी है। जिस नेता ने अयोध्या की सीट जीत ली, वह पूरे देश में घूमता है।
मैं नहीं जानता कि राहुल गांधी भी उसका नाम जानते हैं या नहीं। मैं पार्टी से विनम्रतापूर्वक उम्मीदवार चुनें। हम बदरीनाथ का सम्मान वापस लाने के लिए हर बूथ को युद्ध की तरह लड़ना होगा। आप हर साल आएंगे, तीन वर्ष नहीं। तुम अपनी चिंता मत करो; हम उसकी चिंता करेंगे। आप सिर्फ जनता की चिंता करते हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि अगर कुछ गलत दिखे तो प्रदेश अध्यक्ष या मुख्यमंत्री से संपर्क करें।