मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया कि जम्मू-कश्मीर के जिला डोडा के देसा वन क्षेत्र में सोमवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में कैप्टन सहित चार जवान शहीद हो गए।
सोमवार को जम्मू-कश्मीर के देसा वन क्षेत्र में आतंकियों से मुठभेड़ हुई। रात भर चली लड़ाई में कैप्टन सहित चार जवान वीर गति को प्राप्त करते रहे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीर जवानों की शहादत पर ट्वीट किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना के वीर जवानों की शहादत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। ईश्वर दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरण में स्थान दें और पीड़ित परिवारों को यह अत्यधिक पीड़ा सहन करने की शक्ति दें।
बता दें कि, जम्मू संभाग के जिला डोडा के देसा वन क्षेत्र में सोमवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई। बताया जा रहा है कि देर रात तक चली मुठभेड़ में कैप्टन सहित चार जवान वीर गति को प्राप्त हो गए।
ये हुए बलिदान
कैप्टन बृजेश थापा,
नायक डी राजेश
सिपाही बिजेंद्र
सिपाही अजय सिंह, झुंझुनूं, राजस्थान।