केदारनाथ मे मौसम की खराबी की वजह से पैदल मार्ग मे ही उतरना पढ़ा हेलीकाप्टर

उत्तराखंड पर्यटक

हेलीकॉप्टर केदारनाथ (helicopter kedarnath) धाम से पांच तीर्थयात्रियों को गुप्तकाशी लेकर जा रहा था, लेकिन उड़ान भरते ही मौसम खराब हो गया।

केदारनाथ धाम में सोमवार को मौसम खराब था, जिसके कारण ट्रांस भारत एविएशन के एक हेलीकॉप्टर को बारिश के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। डीजीसीए के मुताबिक सभी यात्री सुरक्षित हैं।

जानकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर केदारनाथ धाम से पांच तीर्थयात्रियों को गुप्तकाशी लेकर जा रहा था, लेकिन जब वे उड़ान भरने के बाद मौसम बिगड़ गया, तो हेलीकॉप्टर को धाम के पुराने पैदल मार्ग पर ही उतारा (landed on the walkway) गया।

Social Media Share