दोस्तों के साथ दिल्ली से ऋषिकेश आया 24 साल के युवक की गंगा मे डूबने से मौत

crime उत्तराखंड पर्यटक

मृतक की पहचान शिवम (24) पुत्र मंजय सिंह निवासी उत्तम नगर, दिल्ली के रूप में हुई। अपने दोस्तों के साथ दिल्ली से ऋषिकेश आया था, और वहाँ राफ्टिंग करने के बाद गंगा में स्नान कर रहा था, जब उसके पैर फिसल गए और वह अनियंत्रित होकर गंगा में बह गए।

मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के निम बीच के पास, (Near Nim Beach of Munikireti police station area.) दिल्ली के 24 वर्षीय पर्यटक ने गंगा में स्नान के दौरान डूब जाने का सामना किया। एसडीआरएफ ने इस पर्यटक के शव की खोज की और उसे नदी से निकाला। एसडीआरएफ के प्रभारी निरीक्षक कविंद्र सजवाण (Inspector in charge Kavindra Sajwan) ने बताया कि सोमवार को पुलिस चौकी तपोवन से सूचना मिली कि निम बीच के पास एक युवक गंगा नदी में लापता हो गया है। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची (SDRF team reached the spot) और गंगा में खोज अभियान चलाया। इस दौरान करीब 15 फीट की गहराई से पर्यटक का शव मिला, और फिर उसे नदी से बाहर निकाला गया।

मृतक की पहचान शिवम (24) पुत्र मंजय सिंह निवासी उत्तम नगर, दिल्ली के रूप में हुई। बताया, पर्यटक अपने दोस्तों के साथ दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आया था। राफ्टिंग (rafting) करने के बाद स्नान के दौरान पैर फिसलने के कारण अनियंत्रित होकर गंगा में बह (flowing out of control into the Ganga) गया था।

Social Media Share