निशा डेंगू बुखार से पीड़ित (Nisha suffering from dengue fever) थी। उसकी प्लेटलेट्स 24 हजार तक पहुंच गई थी। परिजनों ने यह आरोप लगाया है कि नर्स ने इंजेक्शन दिया और तुरंत ही निशा की मौत हो गई।
बुधवार को एक युवती की मौत के बाद दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हंगामा (Uproar in Doon Medical College Hospital after the death of a girl on Wednesday) हुआ। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गलत इंजेक्शन देने का आरोप लगाया, जिसके कारण युवती की मौत हो गई। उन्होंने शव को भी गायब करने का आरोप लगाया।
शहर के कोतवाली पुलिस के अनुसार, जौनसार (Jaunsar) निवासी निशा डेंगू बुखार से पीड़ित थी। उसे अधिक बुखार के कारण सहिया के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। युवती की प्लेटलेट्स 24 हजार तक पहुंच गई थी। इसके बाद उसे ग्राफिक एरा अस्पताल (Graphic Era Hospital) में लाया गया, और फिर उसे दून अस्पताल में भेजा गया।