केदारनाथ “गर्भ गृह के दर्शन बंद, सभा मंडप से कराये दर्शन, गर्भ गृह के दर्शन बंद होने पर तीर्थ पुरोहित समाज की आपत्ति”

उत्तराखंड पर्यटक

अब गर्भ गृह के दर्शन बंद होने पर सभा मंडप से ही दर्शन कराए जा रहे हैं, इस पर तीर्थ पुरोहित (pilgrimage priest) समाज ने आपत्ति जताई है

केदारनाथ धाम में बढ़ती भीड़ को देखकर गर्भगृह के दर्शन बंद (Seeing the increasing crowd in Kedarnath Dham, the darshan of the sanctum sanctorum stopped.) हो गए हैं। अब सभा मंडप से ही दर्शन कराए जा रहे हैं। इन दिनों श्राद्ध पक्ष चल रहा है, और प्रत्येक दिन 18 से 20 हजार तीर्थ यात्री केदार बाबा के दरबार में पहुंच रहे हैं, लेकिन भक्तों को दूर से ही दर्शन कराए जा रहे हैं। कुछ दिनों पहले तक भीड़ कम थी, इसलिए भक्तों को मंदिर के गर्भ गृह में जाने दिया जा रहा था।

चारधाम महापंचायत के उपाध्यक्ष और केदारनाथ के तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी (Santosh Trivedi, Vice President of Chardham Mahapanchayat and pilgrimage priest of Kedarnath.) का कहना है कि श्राद्ध पक्ष में यहां की पूजा का विशेष महत्व है। वे मानते हैं कि भक्तों को मंदिर के अंदर ही भेजना चाहिए, चाहे भीड़ जितनी भी हो। वीआईपी को तो मंदिर के गर्भ गृह में भेजा जा रहा है, लेकिन जो यात्री रात दो बजे से लाइन में लगे हैं, उन्हें भी अंदर भेजना चाहिए। उनके अनुसार, सभी भक्त भगवान के लिए समान होते हैं और सबको एक जैसे दर्शन होने चाहिए।

 

Social Media Share