हेमकुंड साहिब जा रहे पाकिस्तानी, यात्रियों, बस, हादसा, अनियंत्रित, लटकी।

crime उत्तराखंड

बस में 15 महिला,पुरुष व बच्चे सवार थे। बस हादसे की सूचना मिलती ही पुलिस फोर्स देवदूत बनकर पहुंची और सबकी जान बचाई।

हेमकुंड साहिब की यात्रा पर पाकिस्तान से आए जत्थे की बस हादसे का शिकार हो गई। गोविंद घाट (Govind Ghat) गुरुद्वारे की ओर आते समय बस अचानक तेज ढलान पर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बिजली के तारों के साथ खाई की तरफ लटक गई। गनीमत रही कि बस खाई में नहीं गिरी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

जानकारी के अनुसार, बस में 15 महिला, पुरुष व बच्चे सवार थे। बस हादसे की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष गोविन्दघाट पुलिस फोर्स के (Police Station Head Govindghat Police Force) साथ वहां पहुंचे। उन्होंने विभाग से बात कर बिजली सप्लाई बंद कराई। इसके बाद सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया। पुलिस द्वारा तत्काल मिली सहायता से संगत खुश हुई और उनका आभार जताया।

 

Social Media Share