कलर टीवी पर प्रसारित होने वाले बिग बॉस के 17वें संस्करण में बॉलीवुड स्टार सलमान खान के साथ इस बार उत्तराखंड के युवा बाबू भैया भी दिखाई देंगे। अठूरवाला निवासी अनुराग डोभाल उर्फ बाबू भैया एक मोटो-ब्लॉगर है।
बाबू भैया ने मोटो ब्लॉगिंग के क्षेत्र में करिअर वर्ष 2018 में शुरू किया था। उनके यूट्यूब चैनल द यू-के-07 राइडर में 71 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं, जबकि इंस्टाग्राम में 51 लाख से अधिक फॉलोअर हैं। कलर टीवी पर प्रसारित होने वाले चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस से बाबू भैया को काफी समय पहले ऑफर आया था।
इसके बाद वह काफी समय से तैयारी कर रहे थे।बाबू भैया ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के साथ 15 अक्टूबर को बिग बॉस के शो में एंट्री ली है। बिग बॉस-17 में बाबू भैया के अलावा 15 अन्य बड़े-बड़े कलाकार प्रतिभाग कर रहे हैं।
बाबू भैया ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा नैनबाग टिहरी गढ़वाल के अलावा दूधली के प्रसिद्ध स्कूल डीडीएच और श्रीगुरु राम राय स्कूल भनियावाला से प्राप्त की है।
डीएवी कॉलेज देहरादून से स्नातक करने के बाद बाबू भैया ने 31 दिसंबर, वर्ष 2017 अपना मोटो ब्लॉगिंग के क्षेत्र में अपना कॅरिअर केटीएम बाइक से शुरू किया था। बाबू भैया की माता गृहिणी हैं, जबकि पिता सरकारी स्कूल में गणित के शिक्षक हैं।
लॉकडाउन में अनुराग की नौकरी छूट गई थी। इसके बाद यूट्यूबर बन गए। बताया, शौक-शौक में बनाए वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट करने लगे।
इससे पहले भी उन्हें मई आखिर के आसपास बिग बॉस के ओटीटी सीजन दो में मौका मिला था, लेकिन तब उनके कई और कॉन्ट्रेक्ट चल रहे थे, जिससे तब बिग बॉस में शामिल नहीं हो पाए थे।
This time, young Babu Bhaiya from Uttarakhand will also be seen along with Bollywood star Salman Khan in the 17th edition of Bigg Boss to be aired on Color TV. Anurag Doval alias Babu Bhaiya, resident of Athoorwala, is a moto-blogger.
Babu Bhaiya started his career in the field of moto blogging in the year 2018. His YouTube channel The UK-07 Rider has over 71 lakh subscribers, while his Instagram account has over 51 lakh followers. Babu Bhaiya had received an offer from the popular reality show Bigg Boss aired on Color TV a long time ago.
After this, he was preparing for a long time. Babu Bhaiya has entered Bigg Boss show with Bollywood actor Salman Khan on 15th October. Apart from Babu Bhaiya, 15 other big artists are participating in Bigg Boss-17.
Apart from Nainbagh Tehri Garhwal, Babu Bhaiya received his primary education from the famous school DDH of Dudhli and Shriguru Ram Rai School Bhaniyawala.
After graduating from DAV College, Dehradun, Babu Bhaiya started his career in the field of moto blogging on 31 December 2017 with a KTM bike. Babu Bhaiya’s mother is a housewife, while his father is a mathematics teacher in a government school.
Anurag had lost his job during the lockdown. After this he became a YouTuber. Told that he started posting the videos made as a hobby on his YouTube channel.
Even before this, he had got a chance in OTT season two of Bigg Boss around the end of May, but at that time he had many other contracts going on, due to which he could not join Bigg Boss then.
Credit by Amar Ujala