“उत्तराखंड में मौसम में दिन-रात का बदलता मिजाज: आज मैदानी इलाकों में हल्की धूप के साथ तो पहाड़ी इलाकों में बादल छाए

उत्तराखंड मौसम

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से पर्वतीय समेत मैदानी इलाकों में 17 अक्तूबर को बिजली चमकने और हवा चलने के साथ बर्फबारी व बारिश होने की संभावना जताई है।

उत्तराखंड में दूसरे दिन भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है। आज मैदानी इलाकों में दिन की शुरुआत हल्की धूप के साथ हुई तो पहाड़ी इलाकों में बादल छाए हैं। वहीं, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के 3500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने के आसार हैं। अन्य सभी जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि कल यानी बुधवार से अगले कुछ दिन राहत मिलने के आसार हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से पर्वतीय समेत मैदानी इलाकों में 17 अक्तूबर को बिजली चमकने और हवा चलने के साथ बर्फबारी व बारिश होने की संभावना जताई है। पर्वतीय इलाकों में बारिश होने से ठंड बढ़ने के साथ मैदानी इलाकों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। जबकि 18 से 20 अक्तूबर तक प्रदेश भर का मौसम शुष्क रहने के आसार हैं।

कहां कैसा है मौसम का हाल

  • मसूरी में हल्के बादल छाए। शहर में तापमान गिरकर 10 डिग्री हुआ।
  • नई टिहरी में खिली हल्की धूप। बीते दिन झमाझम बारिश होने से ठंड बढ़ी
  • केदारनाथ में छाए घने बादल।
  • यमुनोत्री धाम में छाए बादल। बर्फबारी का मौसम बना हुआ है।
  • ऋषिकेश में मौसम साफ। धूप खिली।
  • चमोली में बारिश बर्फबारी के बढ़ी ठंड। आसमान में छिटपुट बादलों के बीच धूप खिली।
  • विकासनगर में आसमान में बादल छाए। तापमान गिरने से ठंड बढ़ी।

The Meteorological Center has predicted snowfall and rain along with lightning and wind on October 17 in the plains including the hills.

The weather pattern has changed in Uttarakhand for the second day as well. Today the day started with light sunshine in the plains while it is cloudy in the hilly areas. At the same time, there are chances of snowfall in areas at altitude of 3500 meters and above in Uttarkashi, Rudraprayag, Chamoli, Bageshwar and Pithoragarh districts. Yellow alert for rain has been issued in all other districts. However, there are chances of getting relief in the next few days from tomorrow i.e. Wednesday.

The Meteorological Center has predicted snowfall and rain along with lightning and wind on October 17 in the plains including the hills. Along with increasing cold due to rain in the mountainous areas, the temperature is also falling in the plains. Whereas from October 18 to 20, the weather across the state is expected to remain dry.

Where is the weather?

  •  Light clouds prevailed in Mussoorie. The temperature in the city dropped to 10 degrees.
  • Light sunshine in New Tehri. Cold increased due to heavy rain yesterday
  • Dense clouds covered Kedarnath.
  • Clouds covered Yamunotri Dham. Snowfall season continues.
  • Clear weather in Rishikesh. The sun shone.
  •  Cold increased due to rain and snowfall in Chamoli. The sky was sunny amidst scattered clouds.
  •  The sky was cloudy in Vikasnagar. The cold increased as the temperature dropped.
Social Media Share