उत्तराखंड में जल्द ही 381 महिला और पुरुष होमगार्ड की भर्ती

उत्तराखंड शिक्षा सोशल मीडिया वायरल

उत्तराखंड में जल्द ही 381 महिला और पुरुष होमगार्ड की भर्ती होगी। होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय की ओर से भर्ती को लेकर शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जल्द भर्ती शुरू करने का आश्वासन दिया है। विभाग की ओर से यह भर्तियां रिक्तियों के सापेक्ष की जा रही हैं। इसमें 379 पुरुष और दो महिला होमगार्ड के पद हैं।

 

वर्तमान में होमगार्ड आपदा, यातायात, कानून व्यवस्था, गार्द ड्यूटी और कैदियों की जेल से न्यायालय में पेशी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। लंबे समय से नई भर्ती न होने के चलते खासकर पुरुष होमगार्ड के पद 379 पद खाली हैं। इनमें जिला नैनीताल, हरिद्वार और देहरादून में सबसे ज्यादा पद खाली हैं। ऐसे में सभी जिलों में रिक्त पदों को भरने के लिए विभाग ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। विभाग ने 2024 में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रिक्त पदों पर भर्ती की अनुमति मांगी है।

 

महिला होमगार्ड के 320 पद पर भर्ती गतिमान

विभाग में महिला होमगार्ड के 320 पद पर भर्ती गतिमान हैं। पहले चरण में टिहरी, उत्तरकाशी, पौड़ी, चमोली, उधमसिंहनगर और बागेश्वर में भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी हैं। महिला होमगार्ड का 42 दिवसीय प्रारंभिक प्रशिक्षण जिला प्रशिक्षण केंद्र श्रीनगर गढ़वाल में प्रारंभ किया जाएगा। इसके अलावा दूसरे चरण में जनपद रुद्रप्रयाग , अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और चंपावत में भर्ती प्रक्रिया गतिमान है। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद दिसंबर से नई भर्ती शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।

13 जिलों में होमगार्ड के खाली पदों की स्थिति

जिला – पद

नैनीताल – 129

हरिद्वार – 101

देहरादून – 59

उधमसिंहनगर – 21

पौड़ी गढ़वाल – 20

उत्तरकाशी – 12

रुद्रप्रयाग – 09

पिथौरागढ़ – 09

टिहरी – 05

बागेश्वर – 05

चमोली – 04

चंपावत – 04

अल्मोड़ा – 01

करीब 381 होमगार्ड के पद हैं खाली

उत्तराखंड कमांडेंट जनरल होमगार्ड केवल खुराना के अनुसार, विभाग में स्वीकृत संख्या के सापेक्ष करीब 381 पुरुष व महिला होमगार्ड के पद खाली हैं। महिला होमगार्ड की भर्ती लगभग पूरी हो चुकी है। पुरुष होमगार्ड के जिला देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल में सबसे अधिक पद खाली हैं। इन पदों को भरने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है।

 

There will soon be recruitment of 381 female and male home guards in Uttarakhand. A proposal regarding recruitment has been sent to the government by the Home Guard and Civil Defense Headquarters.

Additional Chief Secretary Radha Raturi has assured to start the recruitment soon. These recruitments are being done by the department in relation to the vacancies. There are 379 male and two female home guard posts.

Presently Home Guards are handling the responsibility of disaster, traffic, law and order, guard duty and production of prisoners from jail to court. Due to lack of new recruitment for a long time, 379 posts, especially of male home guards, are vacant. Among these, maximum number of posts are vacant in districts Nainital, Haridwar and Dehradun. In such a situation, the department has sent a proposal to the government to fill the vacant posts in all the districts. The department has sought permission for recruitment on vacant posts in view of the Lok Sabha elections in 2024.

 

Recruitment for 320 posts of women home guards is underway

Recruitment for 320 posts of women home guards is in progress in the department. In the first phase, the recruitment process has been completed in Tehri, Uttarkashi, Pauri, Chamoli, Udham Singh Nagar and Bageshwar. 42-day initial training of Women Home Guards will be started at District Training Center Srinagar Garhwal. Apart from this, in the second phase, the recruitment process is going on in Rudraprayag, Almora, Pithoragarh and Champawat districts. After completion of this process, new recruitment is expected to start from December.

 

Status of vacant posts of Home Guard in 13 districts

 

 District post

Nainital – 129

Haridwar – 101

Dehradun – 59

Udhamsinghnagar – 21

Pauri Garhwal – 20

Uttarkashi – 12

Rudraprayag – 09

Pithoragarh – 09

Tehri – 05

Bageshwar – 05

Chamoli – 04

Champawat – 04

Almora – 01

About 381 Home Guard posts are vacant

According to Uttarakhand Commandant General Home Guard Kewal Khurana, about 381 male and female Home Guard posts are vacant in the department against the sanctioned strength. The recruitment of women home guards is almost complete. Maximum number of posts are vacant in Male Home Guard districts Dehradun, Haridwar and Nainital. A proposal has been sent to the government to fill these posts. The recruitment process is expected to start soon.

Credit by जागरण

Social Media Share