ऋषिकेश : पर्यटक युवकों ने स्थानीय युवक को बीच सड़क पर हॉकी और डंडों से जमकर पीटा

crime उत्तराखंड क्राइम

लक्ष्मण झूला ऋषिकेश मुख्य मार्ग पर चंद्रभागा पुल के समीप बाहर से आए कुछ पर्यटक युवकों ने बीच सड़क पर एक स्थानीय युवक को हॉकी और डंडों से जमकर पीटा। इस दौरान एक युवक ने हवाई फायर भी किया।

गाली गलौज करते हुए यह युवक मुनिकीरेती की ओर भाग गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

पर्यटकों ने सड़क पर की दबंगई

चंद्रभागा पुल के समीप शुक्रवार की रात करीब सवा नौ बजे हरिद्वार की ओर से आ रही एक कार सवार युवकों की राह चल रहे एक अन्य युवक से कहा सुनी हो गई। युवक का आरोप था कि कार में बैठे युवकों ने सड़क पर थूका, जिससे उसके ऊपर छीटें आए। बात आगे बढ़ गई, कार में पहले से हॉकी और डंडे रखे थे। संख्या में करीब पांच इन पर्यटकों ने सड़क पर ही दबंगई करनी शुरू कर दी।

एक युवक ने पिस्तौल निकालकर हवाई फायर किया। सड़क पर काफी देर हंगामा हुआ। स्थानीय युवक को बेरहमी से पीटा गया, उसके कपड़े तक फाड़ दिए गए। दबंगई यहां से कार सहित भाग गए।

वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

मौके से किसी ने घटना का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया में प्रसारित कर दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक केआर पांडेय ने बताया कि स्थानीय युवक चंदेश्वर नगर का रहने वाला है। उसकी ओर से शिकायत पत्र देने की बात कही गई है। घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरा की फुटेज भी देखी जा रही है।

 

Near Chandrabhaga bridge on Lakshman Jhula Rishikesh main road, some tourist youths who had come from outside, beat a local youth fiercely with hockey sticks and sticks in the middle of the road. During this time a youth also fired in the air.

The youth ran away towards Munikireti while abusing. The police is investigating the matter

Tourists bullied on the road

Near Chandrabhaga bridge on Friday night at around 9.15 pm, the youths in a car coming from Haridwar had an altercation with another youth who was walking in the same direction. The young man alleged that the youth sitting in the car spit on the road, due to which he got splattered. The matter went further, hockey and sticks were already kept in the car. These tourists, about five in number, started misbehaving on the road itself.

A young man took out a pistol and fired in the air. There was an uproar on the road for a long time. The local youth was brutally beaten and even his clothes were torn. The bullies ran away from here along with the car.

 

Video went viral on social media

Someone made a video of the incident and circulated it on the internet media. Kotwali in-charge Inspector KR Pandey told that the local youth is a resident of Chandeshwar Nagar. It has been said that a complaint letter will be submitted on his behalf. CCTV camera footage is also being viewed around the incident site.

Credit by जागरण

Social Media Share