नेपाल की तरफ से इस क्षेत्र में खेती व अन्य अतिक्रमण से देश की सुरक्षा व्यवस्था को खतरा हो सकता है।
सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण उत्तराखंड के खटीमा में भारत-नेपाल की खुली अंतरराष्ट्रीय सीमा का नो मेंस लैंड एरिया (निर्जन क्षेत्र) अतिक्रमण की जद में हैं। नेपाल की तरफ से इस क्षेत्र में खेती व अन्य अतिक्रमण से देश की सुरक्षा व्यवस्था को खतरा हो सकता है।
खटीमा के नगरा तराई, मेलाघाट समेत कई गांवों से कई किलोमीटर आगे तक भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय खुली सीमा से पहले विशाल जंगल निर्जन क्षेत्र में आता है, लेकिन अब इस निर्जन क्षेत्र पर नियमों का उल्लंघन कर नेपाल की ओर से अतिक्रमण किया जा रहा है। नेपाल के कंचनभोज, बाबाथान आदि गांवों के लोग निर्जन क्षेत्र पर खेती कर रहे हैं।
कुछ लोगों ने यहां अस्थायी झोपड़ियां तक बना ली है। जानकारी के मुताबिक, सीमा से सटे नेपाल के गांव सुंदरनगर में मधेशी जाति के लोग सबसे अधिक खेती कर रहे हैं। यह समस्या आने वाले समय में भारत और नेपाल के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा विवाद का विषय बन सकती है।
अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम जल्द …
एसडीएम रवींद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि सीमा पर अतिक्रमण के खिलाफ जल्द अभियान चलाया जाएगा। प्रशासन, वन विभाग, एसएसबी और सिंचाई विभाग की संयुक्त टीम गठित की जा रही है।
Farming and other encroachment in this area by Nepal may pose a threat to the country’s security.
The strategically important No Man’s Land area (uninhabited area) of the open international border of India and Nepal in Khatima of Uttarakhand is under encroachment. Farming and other encroachment in this area by Nepal may pose a threat to the country’s security.
Several kilometers ahead of the India-Nepal international open border, several kilometers ahead of Khatima’s Nagara Terai and many villages including Melaghat, comes in the uninhabited area, but now this uninhabited area is being encroached upon by Nepal in violation of the rules. People of villages like Kanchanbhoj, Babathan etc. of Nepal are doing farming on deserted areas.
Some people have even built temporary huts here. According to the information, people of Madhesi caste are doing maximum farming in Sundernagar village of Nepal adjacent to the border. This problem may become a subject of international border dispute between India and Nepal in the future.
Campaign against encroachment soon…
SDM Ravindra Singh Bisht said that a campaign will soon be launched against encroachment on the border. A joint team of Administration, Forest Department, SSB and Irrigation Department is being formed.
Credit by Amar Ujala