25,000 आरोपी को गिरफ्तार किया, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक प्रकरण में

उत्तराखंड शिक्षा

नामजद व प्रकाश में आए आरोपियों की पूर्व में गिरफ्तारी की जा चुकी है। आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट में भी मुकदमा दर्ज किया गया था।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पटवारी और एई-जेई भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक प्रकरण में फरार चल रहे 25 हजार के आरोपी को कनखल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि आठ जनवरी को हुई पटवारी भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले में कनखल थाने में 12 जनवरी को आयोग के अनुभाग अधिकारी अतिगोपन अनुभाग संजीव चतुर्वेदी और उसकी पत्नी ऋतु चतुर्वेदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

विवेचना के दौरान 14 अभियुक्त व छात्रों के नाम प्रकाश में आए। नामजद व प्रकाश में आए आरोपियों की पूर्व में गिरफ्तारी की जा चुकी है। आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट में भी मुकदमा दर्ज किया गया था।

एसएसपी ने बताया कि प्रकाश में आया आरोपी अनिल कुमार उर्फ अनिल ओजस्वी निवासी गाडूवाला थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर बार-बार ठिकाने बदल रहा था। गिरफ्तारी के लिए न्यायालय से कुर्की वारंट जारी किए गए थे।

लगातार फरार रहने के कारण आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। जिसके बाद से ही पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। मंगलवार को कनखल पुलिस ने अपनी तकनीकी टीमों की सहायता से आरोपी अनिल को रावली महदूद ब्रह्मपुरी से गिरफ्तार किया। उसे भ्रष्टाचार कोर्ट देहरादून में पेश किया जाएगा।

 

The accused named and brought to light have been arrested earlier. A case was also registered against the accused under the Gangster Act.

Kankhal police arrested an accused worth Rs 25,000 who was absconding in the question paper leak case of Patwari and AE-JE recruitment examination of Uttarakhand Public Service Commission. Other accused have already been arrested and sent to jail.

SSP Pramendra Singh Dobal said that in connection with the question paper leak of the Patwari recruitment examination held on January 8, a case was registered at Kankhal police station on January 12 against the Commission’s Section Officer, Anti-Gopan Section, Sanjeev Chaturvedi and his wife Ritu Chaturvedi.

During the investigation, the names of 14 accused and students came to light. The accused named and brought to light have been arrested earlier. A case was also registered against the accused under the Gangster Act.

SSP said that the accused Anil Kumar alias Anil Ojasvi, resident of Gaduwala police station Fatehpur district Saharanpur, was repeatedly changing his locations. Attachment warrants were issued from the court for his arrest.

Due to his continuous absconding, a reward of Rs 25 thousand was announced on the accused. Since then the police were continuously raiding. On Tuesday, Kankhal police with the help of its technical teams arrested the accused Anil from Rawli Mahdood Brahmapuri. He will be presented in the Corruption Court Dehradun.

 

Credit by Amar Ujala

Social Media Share