श्रीनगर दशहरा मना ने गया युवक नदी मे बहा

crime उत्तराखंड क्राइम

युवक परिवार व क्षेत्र के अन्य लोगों के साथ दशहरा पूजा के लिए नैथाना पुल के पास नदी के किनारे गया था। इस दौरान वह स्नान करने नदी मे उतरा लेकिन तैरते तैरते वह तेज बहाव की चपेट में आ गया और डूब गया।

उत्तराखंड के श्रीनगर में आज मंगलवार को एक युवक दशहरा पूजा के लिए नदी किनारे गया, लेकिन वहां वह नदी के तेज बहाव में बह गया। एसडीआरएफ और जल पुलिस ने युवक की तलाश की लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। युवक नगर निगम में स्थाई सफाई कर्मचारी है।

जानकारी के अनुसार, सुबह करीब दस बजे अनिल(45) पुत्र स्व. लक्ष्मण निवासी नर्सरी रोड, बाल्मिकी मौहल्ला श्रीनगर, परिवार व क्षेत्र के अन्य लोगों के साथ दशहरा पूजा के लिए नैथाना पुल के पास नदी के किनारे गया था।

इस दौरान वह स्नान करने नदी मे उतरा लेकिन तैरते तैरते वह तेज बहाव की चपेट में आ गया और डूब गया। सूचना पर पुलिस, जल पुलिस, एसडीआरएफ और आपदा दल मौके पर पहुंचा। दल युवक की तलाश में जुटा है।

 

The young man along with his family and other people of the area had gone to the banks of the river near Naithana bridge for Dussehra puja. During this time, he entered the river to take bath but while swimming, he got caught in the strong current and drowned.

 

In Srinagar, Uttarakhand, on Tuesday, a young man went to the river bank for Dussehra puja, but there he was washed away in the strong current of the river. SDRF and water police searched for the youth but till now no trace of him has been found. The youth is a permanent sanitation worker in the Municipal Corporation.

 

According to the information, at around ten in the morning Anil (45), son of Late. Laxman, resident of Nursery Road, Balmiki Mohalla, Srinagar, along with his family and other people of the area, had gone to the river bank near Naithana bridge for Dussehra puja.

 

During this time, he entered the river to take bath but while swimming, he got caught in the strong current and drowned. On information, police, water police, SDRF and disaster team reached the spot. The team is busy searching for the young man.

 

Credit by Amar Ujala

Social Media Share