उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अधिकारियों के साथ बैठक करते नजर आ रहे हैं. इस बैठक में CM खराब सड़कों को लेकर अफसरों से सवाल करते हैं, लेकिन उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है.
CM काफी नाराज हो जाते हैं और कुमाऊं कमिश्नर IAS दीपक रावत को कड़ी चेतावनी देते हैं.
क्या है पूरा मामला?
वीडियो में नजर आ रहा है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी जब एक सड़क को लेकर सवाल करते हैं तो अफसर उन्हें साफ जवाब नहीं देते. कोई कहता है कि यह सड़क स्टेट के हिस्से में है तो कोई इसे NHAI का बताता है. इस पर जब मुख्यमंत्री, IAS दीपक रावत से सवाल करते हैं तो वह भी ढंग से जवाब नहीं दे पाते हैं. बस जी…जी करते नजर आते हैं. इस पर सीएम का पारा चढ़ जाता है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कहते हैं- हमारे सामने कोई कह रहा है कि ये NH से है, कोई NHAI और कोई स्टेट का बता रहा है. यह क्या है दीपक जी? यह सब ठीक हो जाना चाहिए…आप देख लीजिए वरना… यह सब ठीक बात नहीं है. आप कहो कि एनएचएआई के पास है, वह कहें कि स्टेट के पास है. यह ठीक बात नहीं है. सभी लोग आपस में तय कर लीजिए कि किसको करना है.
कड़ी चेतावनी दे डाली
पुष्कर सिंह धामी इतने नाराज नजर आए कि उन्होंने कार्रवाई की चेतावनी तक दे डाली. कहा कि यह कोई मजाक बात नहीं है. अगर दोबारा मेरे सामने इस तरह की चीज आई तो देख लीजिएगा. मुझे अच्छा नहीं लगता कि किसी के खिलाफ कुछ लिखें-कुछ पढ़ें या किसी को कुछ कहें. ऐसी नौबत नहीं आनी चाहिए. यह बहुत सीरियस बात है.
कौन हैं IAS दीपक रावत?
आपको बता दें कि दीपक रावत उत्तराखंड काडर के आईएएस अफसर हैं और सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हैं. यूट्यूब से लेकर इंस्टाग्राम तक उनकी ठीक-ठाक फॉलोइंग है. दीपक रावत के तमाम वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं, जिसमें लोगों को हड़काते नजर आते हैं. रावत, अपनी कड़े प्रशासक की छवि के लिए भी जाने जाते हैं.
A video of Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami is going viral, in which he is seen meeting with officials. In this meeting, the CM questions the officers regarding bad roads, but he does not get satisfactory answers.
CM becomes very angry and gives a strict warning to Kumaon Commissioner IAS Deepak Rawat.
What is the whole matter?
It is seen in the video that when CM Pushkar Singh Dhami asks questions regarding a road, the officers do not give him a clear answer. Some say that this road is in the state’s share while others say that it belongs to NHAI. When the Chief Minister questions IAS Deepak Rawat on this, he too is not able to answer properly. Just seem to be doing it. The CM’s temper rises on this.
Chief Minister Pushkar Singh Dhami says- Someone is saying in front of us that it is from NH, someone is saying from NHAI and someone is from the state. What is this Deepak ji? All this should be fine… you see otherwise… all this is not right. You say it is with NHAI, they say it is with the state. This is not right. Everyone should decide among yourselves who has to do it.
Gave a stern warning
Pushkar Singh Dhami looked so angry that he even warned of action. Said that this is no joke. If I come across something like this again, I will take a look. I don’t like to write or read anything against anyone or say anything to anyone. Such a situation should not happen. This is a very serious matter.
Who is IAS Deepak Rawat?
Let us tell you that Deepak Rawat is an IAS officer of Uttarakhand cadre and is very famous on social media. He has a good following from YouTube to Instagram. Many videos of Deepak Rawat often go viral, in which people are seen hesitating. Rawat is also known for his image as a strict administrator.
Credit by News 18