उत्तराखंड परिवहन निगम में देहरादून मंडल में तैनात आठ परिचालकों को कार्यालय सहायक-द्वितीय के पद पर प्रोन्नति दी गई है। इसी के साथ इनका तबादला भी कर दिया गया है।
मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता की ओर से जारी आदेश में प्रोन्नति के बाद पर्वतीय डिपो से परिचालक प्रवीण भट्ट को ग्रामीण डिपो, पारूल भंडारी को मंडल प्रबंधक कार्यालय, अमित अवस्थी को ग्रामीण डिपो भेजा गया।
ग्रामीण डिपो से ओंकार सिंह को मंडल प्रबंधक कार्यालय, दीपक बलूनी को कोटद्वार डिपो जबकि सुरेंद्र उनियाल को मंडल प्रबंधक (तकनीकी) कार्यालय भेजा गया। इसके अलावा हरिद्वार डिपो से दीपक बेलवाल को ग्रामीण डिपो जबकि ऋषिकेश डिपो से अंकित खोखर को उसी डिपो में रखा गया है।
रुड़की डिपो में तैनात वेल्डर-दो इंद्रपाल सिंह को भी कार्यालय सहायक-द्वितीय के पद पर प्रोन्नत कर कोटद्वार डिपो भेजा गया। आदेश में यह भी बताया गया कि प्रवीण भट्ट व दीपक बेलवाल निगम मुख्यालय से भी संबद्ध रहेंगे। चेतावनी दी गई कि एक वर्ष के लिए यह सभी परीविक्षा अवधि में रहेंगे और कार्य संतोषजनक न पाए जाने पर इन्हें परिचालक के पद पर वापस लाया जा सकता है।
चार दिन में भेजें डीए के बिल
परिवहन निगम में महंगाई भत्ते में वृद्धि के बाद इसके एरियर के भुगतान को लेकर मुख्यालय ने सभी डिपो के सहायक महाप्रबंधकों को चार दिन में बिल भेजने के आदेश दिए हैं। बता दें कि, महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की वृद्धि के बाद इसे 42 प्रतिशत करते हुए इसका लाभ एक जनवरी-2023 से देने के आदेश दिए गए थे। इसके तहत कर्मचारियों को जनवरी से अगस्त तक का एरियर मिलना है।
Eight conductors posted in Dehradun division in Uttarakhand Transport Corporation have been promoted to the post of Office Assistant-II. Along with this, he has also been transferred.
In the order issued by Divisional Manager Sanjay Gupta, after promotion, operator Praveen Bhatt was sent from Mountain Depot to Rural Depot, Parul Bhandari was sent to Divisional Manager’s Office, Amit Awasthi was sent to Rural Depot.
From rural depot, Omkar Singh was sent to Divisional Manager’s office, Deepak Baluni was sent to Kotdwar Depot while Surendra Uniyal was sent to Divisional Manager (Technical) office. Apart from this, Deepak Belwal from Haridwar depot has been kept as rural depot while Ankit Khokhar from Rishikesh depot has been kept in the same depot.
Inderpal Singh, welder-II posted at Roorkee depot, was also promoted to the post of Office Assistant-II and sent to Kotdwar depot. It was also told in the order that Praveen Bhatt and Deepak Belwal will also be associated with the corporation headquarters. It was warned that all of them will be on probation for one year and if their work is not found satisfactory, they can be brought back to the post of operator.
Send DA bills in four days
After the increase in dearness allowance in the transport corporation, the headquarters has ordered the assistant general managers of all the depots to send the bills within four days regarding the payment of its arrears. Let us tell you that after the four percent increase in dearness allowance, orders were given to increase it to 42 percent from January 1, 2023. Under this, employees have to get arrears from January to August.
Credit by जागरण