मुनस्यारी ड्रग्स तस्कर को भारी मात्रा में चरस सहित गिरफ्तार

उत्तराखंड सोशल मीडिया वायरल स्वास्थ्य

एसटीएफ की एएनटीएफ टीम, स्थानीय पुलिस व एसओजी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्कर को भारी मात्रा में चरस सहित गिरफ्तार कर लिया है

बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 8 लाख रुपये बतायी जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल (Senior Superintendent of Police STF Ayush Aggarwal) ने शनिवार को बताया कि बीते कुछ समय से एसटीएफ की एएनटीएफ टीम को सूचना मिल रही थी कि कुंमाऊ क्षेत्र में एक अंर्तराज्यीय ड्रग्स तस्कर सक्रिय है। इसकी जांच के बाद ए.एन.टी.एफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) (Anti Narcotics Task Force)ने कल शाम स्थानीय पुलिस एवं एसओजी टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए जनपद पिथौरागढ़ के थाना मुनस्यारी (Munsiyari police station of Pithoragarh district) क्षेत्र के मदकोट रोड से एक अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से करीब 1 किलो 616 ग्राम चरस बरामद की गयी। पूछताछ में उसने अपना नाम उत्तम सिंह (Uttam Singh) पुत्र नारायण सिंह  (Son Narayan Singh) निवासी साईपोलो थाना मुनस्यारी जनपद पिथौरागढ़ बताया। उसने बताया कि वह पिछले कई सालों से उत्तराखंड में चरस (hashish) की सप्लाई कर रहा था और वह यह चरस अपने गांव में ही भांग की खेती कर पौधों से निकालकर उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में बेचने जा रहा था।

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल (SSP STF Ayush Aggarwal) द्वारा बताया गया कि ए.एन.टी.एफ. द्वारा गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ थाना मुनस्यारी, जनपद पिथौरागढ़ में एनडीपीएस की समुचित धाराओं में अभियोग पंजाकृत कराया गया है जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Social Media Share