कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार को तीन दिन के लिए केदारनाथ धाम पहुंचे और पूजा-अर्चना की है. इस दौरान भक्तों ने मोदी-मोदी और जय श्रीराम के नारे लगाए हैं.
देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2023) के प्रचार अभियान की व्यस्तता के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपनी आध्यात्मिक यात्रा पर केदारनाथ पहुंच गए हैं. राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने रविवार की सुबह केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना की है. वे करीब तीन दिनों तक केदारनाथ धाम में ही प्रवास करेंगे. बताया जा रहा है कि यह उनकी निजी यात्रा है. जब राहुल गांधी केदारनाथ धाम पहुंचे तो वहां आए अन्य भक्तों ने मोदी-मोदी और जय श्रीराम के नारे लगाए हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी वीआईपी हेलीपैड से नहीं, बल्कि आम आदमी के हेलीपैड से केदारनाथ धाम पहुंचे. वे करीब आधा किलोमीटर मंदिर तक पैदल ही गए थे. उन्होंने मंदिर में बाहर से ही दर्शन किए और उनकी परिक्रमा की. इसके बाद वे अपने होटल चले गए हैं. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी सोमवार को भी धाम में रहेंगे और मंगलवार को वापस जाएंगे.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी वीआईपी हेलीपैड से नहीं, बल्कि आम आदमी के हेलीपैड से केदारनाथ धाम पहुंचे. वे करीब आधा किलोमीटर मंदिर तक पैदल ही गए थे. उन्होंने मंदिर में बाहर से ही दर्शन किए और उनकी परिक्रमा की. इसके बाद वे अपने होटल चले गए हैं. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी सोमवार को भी धाम में रहेंगे और मंगलवार को वापस जाएंगे.
आपको बता दें कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के दौरे को लेकर उत्तराखण्ड कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि बाबा केदारनाथ के दर्शन करने के लिए राहुल गांधी उत्तराखण्ड आ रहे हैं. ये उनकी निजी आध्यात्मिक यात्रा है, सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील है कि वे उनकी निजी यात्रा का सम्मान करें और उन्हें इस यात्रा को एकांत में पूर्ण करने दें. जय श्री केदार!’
Congress leader Rahul Gandhi reached Kedarnath Dham on Sunday for three days and offered prayers. During this, devotees raised slogans of Modi-Modi and Jai Shri Ram.
Amidst the busy campaigning for Assembly Election 2023 in five states of the country, former Congress President and Wayanad MP Rahul Gandhi has reached Kedarnath on his spiritual journey. Rahul Gandhi (Congress Leader Rahul Gandhi) offered prayers at Kedarnath Dham on Sunday morning. He will stay in Kedarnath Dham for about three days. It is being told that this is his personal journey. When Rahul Gandhi reached Kedarnath Dham, other devotees who came there raised slogans of Modi-Modi and Jai Shri Ram.
Congress leader Rahul Gandhi reached Kedarnath Dham not from the VIP helipad, but from the common man’s helipad. He walked about half a kilometer to the temple. He visited the temple from outside and circumambulated it. After this he has gone to his hotel. It is being told that Rahul Gandhi will remain in the Dham on Monday also and will return on Tuesday.
Congress leader Rahul Gandhi reached Kedarnath Dham not from the VIP helipad, but from the common man’s helipad. He walked about half a kilometer to the temple. He visited the temple from outside and circumambulated it. After this he has gone to his hotel. It is being told that Rahul Gandhi will remain in the Dham on Monday also and will return on Tuesday.
Let us tell you that Uttarakhand Congress has posted on X regarding Rahul Gandhi’s visit. He has written in the post that Rahul Gandhi is coming to Uttarakhand to visit Baba Kedarnath. This is his personal spiritual journey, all party workers are appealed to respect his personal journey and allow him to complete this journey in solitude. Jai Shri Kedar!’
Credit by News Nation