(Chief Minister Pushkar Singh Dhami) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुंबई में वैश्विक निवेशक सम्मेलन के क्रम में आयोजित रोड शो (road show) के दूसरे दिन फिल्म उद्योग से जुड़े निर्माता, निर्देशक व कलाकारों को सम्मानित किया गया।
इस खास मौके पर खुद सीएम धामी ने फिल्मों के लिए उत्तराखंड को बेहतर बताया है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में शूटिंग (shooting in the state) के लिए देश व दुनिया के सबसे सुंदर व अच्छे गंतव्य हैं। नैनीताल, मसूरी, औली, चकराता, पिथौरागढ़, मुनस्यारी, चोपता, हर्षिल व फूलों की घाटी जैसे मनोहारी स्थान उत्तराखंड में हैं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने फिल्म जगत से जुड़े अभिनेता जितेंद्र (actor jeetendra) समेत अन्य कलाकारों को सम्मानित भी किया।
बड़ी बॉलीवुड फिल्मों की होगी शूटिंग
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश के साथ ही बदरी-केदार धाम और गंगा-यमुना जैसी सदाबहार नदियां हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आदि कैलाश की यात्रा का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा के बाद ज्योलीकांग, आदि कैलास जैसे उच्च हिमालयी क्षेत्र में भी पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
फिल्म शूटिंग के लिए बेहतर (Better for film shooting)
सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार फिल्म निर्माताओं व वेब सीरीज बनाने वाले निर्माता-निर्देशकों के लिए कई योजनाएं प्रदेश में संचालित कर रही है। उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग के लिए बेहतर वातावरण बनाने को सरकार निरंतर प्रयासरत है।
फिल्म नीति से मिलेगा प्रोत्साहन (Film policy will provide encouragement)
सीएम धामी ने बताया कि फिल्म नीति और नई सेवा क्षेत्र नीति के अंतर्गत फिल्म एवं मीडिया प्रोत्साहन के लिए फिल्म सिटी, फिल्म संस्थानों, नए शूटिंग स्टूडियो, प्रोडक्शन हाउस व नए सिनेमाघरों की स्थापना को शामिल किया गया है। महानिदेशक सूचना व फिल्म विकास परिषद के मुख्य कार्याधिकारी बंशीधर तिवारी ने बताया कि फिल्मों की 75 प्रतिशत शूटिंग होने पर ङ्क्षहदी फिल्मों के लिए 1.5 करोड़ तक की सब्सिडी, क्षेत्रीय फिल्मों के लिए 25 लाख की सब्सिडी और अन्य राज्य की भाषाओं की फिल्मों को 15 लाख तक की सब्सिडी दी जा रही है।
सब्सिडी को बढ़ाने पर विचार कर रही सरकार
प्रदेश सरकार इस सब्सिडी को बढ़ाने पर विचार कर रही है। साथ ही ओटीटी, वेब सीरीज, टीवी और सीरियल, डाक्यूमेंट्री व शार्ट फिल्म को भी अनुदान देने पर विचार चल रहा है। इस दौरान फिल्म उद्योग से जुड़े कलाकारों व निदेशकों ने कई सुझाव दिए। साथ ही उत्तराखंड में शूटिंग के लिए उत्सुकता दिखाई।
सीएम धामी ने दिया न्यौता
मुख्यमंत्री ने सभी को निवेशक सम्मेलन में आमंत्रित भी किया। कार्यक्रम में निदेशक विवेक अग्निहोत्री, अर्चना पूरण सिंह, हिमानी शिवपुरी, रमेश तौरानी, राज शांडिल्य, राहुल व दीपक डोबरियाल समेत फिल्म जगत से जुड़े कई कलाकार उपस्थित रहे।
Chief Minister Pushkar Singh Dhami on Tuesday honored producers, directors and artists associated with the film industry on the second day of the road show organized in connection with the Global Investors Conference in Mumbai.
On this special occasion, CM Dhami himself has described Uttarakhand as better for films.
On this occasion, the Chief Minister said that the state has the most beautiful and best destinations for shooting in the country and the world. Beautiful places like Nainital, Mussoorie, Auli, Chakrata, Pithoragarh, Munsiyari, Chopta, Harsil and Valley of Flowers are in Uttarakhand. In the program, the Chief Minister also honored actor Jitendra and other artists associated with the film industry.
Big Bollywood films will be shot
In the program, the Chief Minister said that Uttarakhand has evergreen rivers like Dehradun, Haridwar, Rishikesh as well as Badri-Kedar Dham and Ganga-Yamuna. Referring to Prime Minister Narendra Modi’s visit to Adi Kailash, he said that after his visit, the number of tourists is also increasing rapidly in high Himalayan areas like Jeolikang, Adi Kailash.
Better for film shooting
CM Dhami said that the state government is running many schemes in the state for film makers and producers and directors making web series. The government is continuously trying to create a better environment for film shooting in Uttarakhand.
Film policy will provide encouragement
CM Dhami said that under the Film Policy and New Service Sector Policy, establishment of film cities, film institutes, new shooting studios, production houses and new theaters has been included for film and media promotion. Director General Information and Chief Executive Officer of Film Development Council Banshidhar Tiwari said that if 75 percent shooting of the films is done, subsidy of up to Rs 1.5 crore will be given for Hindi films, subsidy of Rs 25 lakh for regional films and subsidy of up to Rs 15 lakh for films of other state languages. Subsidy is being given.
Government considering increasing subsidy
The state government is considering increasing this subsidy. Besides, consideration is also being given to giving grants to OTT, web series, TV serials, documentaries and short films. During this, artists and directors associated with the film industry gave many suggestions. Also showed eagerness for shooting in Uttarakhand.
CM Dhami gave invitation
The Chief Minister also invited everyone to the investors conference. Many actors from the film industry including director Vivek Agnihotri, Archana Puran Singh, Himani Shivpuri, Ramesh Taurani, Raj Shandilya, Rahul and Deepak Dobriyal were present in the program.
Credit by जागरण