इन्वेस्टर समिट में भाग लेने मेहमानों का स्वागत ढोल-दमाऊ की थाप और तुलसी की माला से

Uncategorized उत्तराखंड देहरादून/मसूरी

संस्कृति विभाग से लगभग 15 कलाकारों से आने वाले डेलिगेट्स का स्वागत किया जाएगा. सबसे पहले तिलक लगाया जाएगा और तुलसी की माला पहनाई जाएगी. पूरी तैयारी हो चुकी है।

मेहमान आज से देहरादून में आठ और नौ दिसंबर को होने वाली इन्वेस्टर समिट में भाग लेने लगेंगे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर देश-विदेश से आने वाले मेहमानों का स्वागत ढोल-दमाऊ की थाप और तुलसी की माला से होगा।

संस्कृति विभाग के कलाकार सुबह से ही इसके लिए तैयार हैं। संस्कृति विभाग के सतपाल राणा, दिनेश उप्रेती ने कहा कि लगभग 15 कलाकारों के डेलिगेट्स का स्वागत किया जाएगा। पहले तिलक लगाना होगा, जिसके साथ तुलसी की माला पहनानी होगी। इसके लिए पूरी तरह से तैयारी की गई है।

Social Media Share