उत्तराखंड: निकाय चुनाव से पहले एकल सदस्यीय समर्पित आयोग ने ओबीसी सर्वे की तैयारियां पूरी

उत्तराखंड राजनीति

इन दिनों (election commission voter list) निर्वाचन आयोग मतदाता सूची बनाने में व्यस्त है। इस बीच, ओबीसी सर्वेक्षण भी एकल सदस्यीय समर्पित आयोग द्वारा किया जा रहा था। आयोग ने अब सर्वेक्षण के अनुसार सभी निकायों में जनसुनवाई की है।

उत्तराखंड में निकाय चुनाव से पहले की तैयारियां शुरू हो गई हैं। ओबीसी सर्वे को करीब डेढ़ वर्ष से एकल सदस्यीय समर्पित आयोग ने पूरा किया है। आयोग प्रत्येक महीने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप सकता है। यह सर्वे रिपोर्ट निकायों में सभासदों, मेयरों और पार्षदों के पदों को निर्धारित करेगी। अगले साल राज्य में निकाय चुनाव होने हैं।

इन दिनों निर्वाचन आयोग मतदाता सूची बनाने में व्यस्त है। इस बीच, ओबीसी सर्वेक्षण (obc survey) भी एकल सदस्यीय (single member) समर्पित आयोग द्वारा किया जा रहा था। आयोग ने अब सर्वेक्षण के अनुसार सभी निकायों में जनसुनवाई की है।

आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि सर्वेक्षण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अंतिम रिपोर्ट बनाई जा रही है। उनका अनुमान था कि रिपोर्ट इसी महीने बनाई जाएगी और मुख्यमंत्री को सौंप दी जाएगी। फरवरी में निर्वाचन आयोग अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित करेगा। तब तक आम चुनाव की आचार संहिता भी लागू हो जाएगी, फिर निकाय चुनाव होंगे।

एकल सदस्यीय समर्पित आयोग की रिपोर्ट इस बार निकाय चुनाव में ओबीसी सीटों का आंकड़ा बदलने वाला है। ओबीसी सीटें मैदानी क्षेत्रों में बढ़ेंगी, लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों में कम होंगी। पालिकाध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष और मेयर के पदों पर भी ओबीसी की गणना बदलने वाली है।

Social Media Share