देहरादून : सिंगली गांव मे चार साल के बच्चा को आंगन से बाघ ने उठाया

उत्तराखंड देहरादून/मसूरी

मंगलवार देर रात घटना है। बाघ के बच्चे को उठाने की सूचना पुलिस को दी गई। रातभर कांबिंग करने के बाद बच्चे का शव तड़के जंगल से मिला।

सिंगली गांव, देहरादून, बाघ की धमक से भयभीत है। एक चार साल का बच्चा आंगन से बाघ ने उठाया। गांव में बच्चे को बाघ ने ले जाने की खबर से हड़कंप मच गया। परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना तुरंत दी। इसके बाद बच्चे की लाश जंगल से मिली है।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर रात घटना हुई है। आयांश पुत्र अरुण सिंह थाना राजपुर क्षेत्र में अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी से थोड़ा आगे सिंगली गांव में रहता था. उनके घर के आंगन में था। वहाँ अचानक एक बाघ आया और बच्चे को झपट्टा मार दिया।

वह फिर उसे उठाकर ले गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने तुरंत सभी थाना प्रभारी और सीओ को फोन किया और एसपी क्राइम की अगुवाई में कांबिंग शुरू की। रातभर कांबिंग करने के बाद बच्चे का शव तड़के जंगल से मिला।

Social Media Share