नैनीताल पिकअप के 200 मीटर गहरी खाई में चालक समेत आठ लोगों की मौत

उत्तराखंड नैनीताल

सोमवार देर रात नैनीताल के पास बेतालघाट में एक पिकअप 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में चालक सहित आठ लोग मारे गए। जबकि दो गंभीर घायल हैं।

सोमवार देर रात करीब 10:30 बजे, नैनीताल के पास बेतालघाट क्षेत्र में मल्ला गांव के ऊंचाकोट मोटर मार्ग पर एक पिकअप 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में चालक सहित आठ लोग मारे गए। वाहन में सवार दो नेपाली कर्मचारी भी गंभीर रूप से घायल हो गए और हवाई अड्डे पर भेजे गए।

थानाध्यक्ष अनीस अहमद ने बताया कि सोमवार देर रात पिकअप के खाई में गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से बचाव अभियान चलाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि चालक राजेंद्र कुमार (42) पुत्र हरिराम ओडाबासकोट के अलावा वाहन पर नौ नेपाली कर्मचारी सवार थे।

पेयजल लाइनों को हर क्षेत्र में बिछाने का काम पूरा होने के बाद वे वापस लौट रहे थे जब यह दुर्घटना हुई। थानाध्यक्ष ने कहा कि हादसे में मरने वाले नेपाली कर्मचारियों के नाम और घर अभी नहीं मिले हैं। घायलों को होश आने के बाद ही कुछ सूचना मिल सकेगी।

ये हुए हैं घायल
दशरथ बहादुर (34)
नौरथी देवी (36)

Social Media Share