मसूरी में एक दर्दनाक हादसा, जिसमें पांच विद्यार्थियों की मौत,

उत्तराखंड देहरादून/मसूरी

सुबह-सुबह मसूरी में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें पांच विद्यार्थियों की मौत हो गई. एक छात्रा जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रही है. भयानक दुर्घटना की तस्वीर विचलित करने वाली है.

यह दुर्घटना चूनाखाल के पास मसूरी-देहरादून मार्ग पर हुई. शनिवार सुबह लगभग पांच बजे गाड़ी अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में गिर गई। हादसे में चार विद्यार्थी और एक विद्यार्थी की मौत हो गई, जबकि एक विद्यार्थी गंभीर रूप से घायल हुआ।

वाहन में छह व्यक्ति सवार थे। शहर कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि हादसे में तीन की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जिसमें से दो और ने दम तोड़ दिया। हादसे में जान गंवाने वालों में चार युवक और एक युवती शामिल हैं। मृतक

-दिग्नेश प्रताप भाटी। आईएमएस, उम्र 23, एचडीआर

– अमन राणा, आईएमएस, सेलाकुई, देहरादून।

– आशुतोष तिवारी आईएमएस पास आउट, एमडीडी।

– हृदयांश चंद्रा – डीआईटी

– तनु

 

घायल

– नैन्सी, मेरठ

Social Media Share