शिव धाम का प्रस्ताव नागरिक सेना संपर्क कांफ्रेंस में उठाया गया था। पर्यटन विभाग बनेगा। सेना भी सहयोग करेगी।
गुंजी, पिथौरागढ़ जिले में शिव मंदिर बनेगा। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने नागरिक सेना संपर्क कांफ्रेंस की बैठक में इस प्रस्ताव पर चर्चा की। सेना पर्यटन विभाग के साथ शिव मंदिर बनाएगी।
बुधवार को राज्य सचिवालय में एक बैठक हुई, जिसमें राज्य और सेना के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई। सेना ने सरहद में रोड कनेक्टिविटी और अन्य अवस्थापना कार्यों के लिए लंबे समय से भूमि अधिग्रहण की मांग की। मुख्य सचिव ने आरके सुधांशु, प्रमुख सचिव वन, को इस पर कार्रवाई करने का आदेश दिया।
वाइब्रेंट विलेज योजना के प्रभावी कार्यान्वयन पर भी बैठक में चर्चा हुई। मुख्य सचिव ने कहा कि विकसित भारत मिशन और वाइब्रेंट विलेज मिशन को पूरा करने के लिए राज्य सरकार और सेना के प्रभावी समन्वय पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
राज्य और सेना को इस दिशा में मिलकर काम करना होगा। प्रमुख सचिव रमेश कुमार सुधांशु, सचिव सचिन कुर्वे, सब एरिया कमांडर और पिथौरागढ़, नैनीताल, पौड़ी व चंपावत के जिलाधिकारी बैठक में ऑनलाइन उपस्थित हुए।