“दिल्ली की घटना के बाद प्रदेश में कोचिंग सेंटरों पर अभियान: नए दिशा-निर्देश जारी”

उत्तराखंड शिक्षा

उत्तराखंड में दिल्ली के कोचिंग सेंटर में हुई घटना के बाद सतर्कता बढ़ाई गई है। राज्य सरकार ने कोचिंग सेंटरों पर निगरानी रखने और सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

प्रदेश के आवास मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने दिल्ली के कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन बच्चों की मौत के मामले का संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड में कोचिंग सेंटरों के लिए निर्देश जारी किए हैं। मंत्री डॉ. अग्रवाल ने अपर सचिव आवास अतर सिंह और एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी को फोन पर निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने की घटना के बाद तीन छात्र—दो लड़कियां और एक लड़का—सही ढंग से बाहर नहीं निकल सके, जिससे उनकी मौत हो गई। उन्होंने निर्देश दिए कि उत्तराखंड में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए कोचिंग सेंटरों पर एक अभियान चलाया जाए।

डॉ. अग्रवाल ने सख्ती से निर्देश दिया कि अगर प्रदेश के कोचिंग सेंटर मानकों के अनुसार काम नहीं कर रहे हैं, तो तुरंत कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि बेसमेंट में सुरक्षा उपायों और आपातकालीन निकासी जैसे जरूरी प्रबंधों की कमी पाए जाने पर कोचिंग सेंटरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

डॉ अग्रवाल ने यह भी कहा कि जिनमें कार्रवाई की जा रही है उन पर शीघ्र कार्रवाई की प्रक्रिया को अमल में लाएं।

Social Media Share