एक ही परिवार के तीन सदस्य मृत, 2014 की काली रात की यादें ताजा

उत्तराखंड टिहरी

बादल फटने के कारण नौ ताड़ गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्य जान गंवा बैठे हैं।

उत्तराखंड के टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक के नौताड़ गांव में बादल फटने के कारण एक ही परिवार के तीन सदस्य अपनी जान गंवा बैठे। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट के अनुसार, नौताड़ में एक होटल बह गया, जिसमें होटल मालिक भानु प्रसाद (50), उनकी पत्नी नीलम देवी (45) और उनका बेटा विपिन (28) लापता हो गए थे। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान भानु और नीलम के शव घटनास्थल से 100 मीटर दूर मिल गए, जबकि विपिन घायल अवस्था में पाए गए।

मलबे के दबाव के कारण विपिन को सीने में दर्द और सांस लेने में परेशानी हो रही थी। रात दो बजे उसे पिलखी से एम्स ले जाया गया। हालांकि, सभी आपातकालीन प्रयास और इलाज के बावजूद विपिन को नहीं बचाया जा सका। अंततः, विपिन ने डैम टॉप के पास दम तोड़ दिया। उसकी शव को डीएच बौराड़ी में लाया गया है।

31 जुलाई 2014 की रात को भी भिलंगना ब्लॉक के जखन्याली गांव के नौताड़ में बादल फटने से पांच लोग मलबे में दबकर मर गए थे। उस घटना में कई घरों में मलबा घुसने से भारी जन और माल की क्षति हुई थी। दस साल बाद, 31 जुलाई 2024 की रात को फिर से बादल फटने के कारण नौताड़ गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्य अपनी जान गंवा बैठे हैं।

सीएम धामी ने की पीड़ित परिवार से फोन पर बात

नौताड़ तोक में बादल फटने के बाद हुए नुकसान को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जखन्याली ग्राम पंचायत के प्रधान के पति दीपक श्रीयाल से फोन पर संपर्क किया। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री ने गहरा दुख जताया और ग्रामीणों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी पूछा कि घटना के कितनी देर बाद एसडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह अधिकारियों से बात कर जल्द ही स्थिति को सामान्य करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश देंगे। ग्राम प्रधान के पति दीपक ने मुख्यमंत्री को सूचित किया कि नौताड़ तोक में बादल फटने की घटना की पुनरावृत्ति हुई है। उन्होंने बताया कि 2014 में भी ऐसी ही स्थिति उत्पन्न हुई थी और अब फिर वही समस्या सामने आई है। दीपक ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि नौताड़ तोक में रहने वाले सभी 14 परिवारों का पुनर्वास सुनिश्चित किया जाए।

Social Media Share