मुख्यमंत्री ने सभी चयनित युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि विज्ञान और तकनीक तेजी से बढ़ रहे हैं, इसलिए उनके साथ बने रहना और अपडेट रहना जरूरी है।
आज उत्तराखंड के विभिन्न विभागों में 1094 जूनियर इंजीनियरों की नियुक्ति की गई। उत्तराखंड राज्य कनिष्ठ अभियंता सेवा परीक्षा-2023 के तहत लोक निर्माण, ग्रामीण निर्माण, सिंचाई, लघु सिंचाई और पंचायती राज विभाग में चयनित इंजीनियरों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। मुख्यमंत्री धामी ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में भाग लिया, जबकि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए।
मुख्यमंत्री धामी ने युवाओं से बातचीत करते हुए कहा कि आज आपके जीवन का एक नया चरण शुरू हो रहा है। माता-पिता, गुरु और ईश्वर की कृपा से आप सभी को देवभूमि की सेवा करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि ज्ञान, विज्ञान और तकनीक तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, इसलिए हमेशा खुद को अपडेट रखें।
मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले तीन वर्षों में राज्य के सरकारी विभागों में 17,000 से अधिक नौकरियां दी गई हैं। उन्होंने कहा कि 4 जुलाई 2021 को शपथ लेने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में हमने निर्णय लिया था कि सभी खाली पदों पर भर्तियां की जाएंगी। वर्तमान में कई भर्ती परीक्षाएं चल रही हैं।
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि 1094 नए जूनियर इंजीनियरों की नियुक्ति से राज्य के विकास कार्यों में तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि सेवा के दौरान विभिन्न लोगों से मिलने का अवसर मिलेगा और उम्मीद जताई कि सभी चयनित उम्मीदवार जन समस्याओं का सफलतापूर्वक समाधान करेंगे तथा राज्य को विकसित बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।
इन विभागों को मिले जूनियर इंजीनियर
आज 1094 जूनियर इंजीनियरों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए, जिनमें विभिन्न विभागों में नियुक्तियां की गई हैं: लोक निर्माण विभाग में 252, ग्रामीण निर्माण विभाग में 201, सिंचाई विभाग में 137, लघु सिंचाई विभाग में 46, पंचायती राज विभाग में 41, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग (जल संस्थान) में 91, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग (पेयजल निगम) में 50, आवास विभाग में 134, शहरी विकास विभाग में 32, पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड में 5, उत्तराखंड जल विद्युत लिमिटेड में 49, कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग में 37, उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (उरेडा) में 10 और ऊर्जा विकास विभाग में 9 पद शामिल हैं।