झोपड़ियों में आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही श्यामपुर पुलिस और स्थानीय निवासियों ने आग बुझाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए।
हरिद्वार के श्यामपुर में रविवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जब चंडी बस्ती की झोपड़ियों में अचानक आग लग गई। आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही श्यामपुर पुलिस और स्थानीय लोग आग बुझाने के प्रयास में जुट गए।