देहरादून: झूठी अपहरण की सूचना देकर होटल में मस्ती करने पहुंचा प्रॉपर्टी डीलर, विरोधियों को फंसाने के लिए रची साजिश

उत्तराखंड

शहर में एक प्रॉपर्टी डीलर ने अपहरण की झूठी सूचना देकर होटल में आनंद लिया। पुलिस के पहुंचने पर सच्चाई सामने आई।

प्रॉपर्टी डीलर ने खुद के अपहरण की झूठी सूचना देकर साथियों संग होटल में मजे किए। पुलिस जब होटल पहुंची, तो सारा मामला खुल गया। जांच में सामने आया कि उसने संपत्ति विवाद में विरोधियों को फंसाने के लिए ये झूठी कहानी गढ़ी थी। पुलिस ने युवक और उसके दो साथियों को गुमराह करने के आरोप में गिरफ्तार किया।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि डालनवाला पुलिस को सूचना मिली कि प्रॉपर्टी डीलर अमित मैगी का अपहरण हुआ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत तलाश शुरू की। टीमों ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की और मुखबिरों को सक्रिय किया।

 

अमित मैगी, निवासी राजपुर रोड, ने पुलिस को बताया कि वह बृहस्पतिवार को अपने दो साथियों, विधान विश्नोई (निवासी गंगा धाम कॉलोनी, गंगानगर, मेरठ) और साजिद (निवासी काशी राम कॉलोनी, हापुड़) के साथ एक ही कार में आया था। उसका राजपुर रोड पर एक संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था और वह विपक्षियों को फंसाना चाहता था। इसलिए उसने अपने अपहरण की झूठी कहानी गढ़ी। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

 

 

 

Social Media Share