घनसाली – विधानसभा घनसाली के पट्टी गयारह गांव हिंदाव में गुलदार के हमले से एक और मासूम की जान चली गयी। गुलदार ने 13 वर्षीय मासूम को अपना निवाला बाना दिया। जिससे पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।
शनिवार शाम करीब 5 बजे पट्टी गयारह गांव हिंदाव के मैहर गांव तल्ला में गुलदार ने 13 साल की मासूम बच्ची पर हमला कर आँगन से उठा लिया जिससे मासूम बच्ची की जान चली गयी। बताया जा रहा है कि विगत महीनों में यह तीसरी घटना है और गुलदार के आतंक से पूरे क्षेत्र के लोग खोफ के साये में जी रहे हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि पहली घटना के बाद वन विभाग ने अपने कर्मचारियों को गश्त के लिए तो लगाया लेकिन गुलदार को पकड़ने में बिल्कुल असफल रहे। जिसका नतीजा यह रहा कि दूसरी और तीसरी बार भी आदमखोर गुलदार ने बच्चों को अपना निवाला बना ही दिया। जिससे ग्रामीणों में काफी रोष है। ग्रामीणों का आरोप है कि गुलदार से निजात दिलाने के लिए विगत समय से वन विभाग ने शूटर तो रखा, लेकिन शूटर आदमखोर गुलदार को ढूंढ कर ढेर की बजाए केवल गांव के कद्दू और खीरों का स्वाद ही लेता रहे गया, जिसका नतीजा यह है कि अब तीसरे मासूम की भी गुलदार के हमले में जान चली गई।
ग्रामीणों का आरोप है कि केवल नाम मात्र के लिए वन विभाग द्वारा गश्त की बात की जा रही है, लेकिन विभाग की ओर से कोई भी कर्मचारी और अधिकारी मौके पर नही है, हालांकि प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार मौके पर पहुंच गए हैं।
वहीं नायब तहसीलदार महेश शाह से फोन पर इस संबंध में वार्ता हुई तो उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई थी, उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीम विगत दो माह से क्षेत्र में गश्त कर रही है। व विभाग द्वारा अपना शूटर भी रखा गया है ताकि गुलदार से स्थानीय लोगों को निजात मिल सके।