जनपद टिहरी, बडोली गांव के पास वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त ,एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू ।
आज दिनांक 20 अक्टूबर 2024 को पुलिस थाना टिहरी द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि बडोली गांव के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया है, जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम मुख्य आरक्षी राकेश रावत के नेतृत्व में मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
उक्त क्रेटा वाहन (UK09C 6669) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था जिसमें दो व्यक्ति सवार थे व 01 व्यक्ति स्वयं ही खाई से बाहर निकलकर मुख्य मार्ग तक पहुंच गया।
एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए लगभग 200 मीटर नीचे गहरी खाई में उतरकर उक्त वाहन तक पहुंच बनायी। SDRF टीम द्वारा उक्त घायल व्यक्ति को कड़ी मशक्कत करते हुए स्ट्रेचर बोर्ड के माध्यम से वैकल्पिक मार्ग से होकर मुख्य मार्ग तक लाकर उचित उपचार हेतु एंबुलेंस द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया।
*घायल व्यक्ति का नाम:–* रोहित घई उम्र 32 वर्ष
*निवासी:–* सेक्टर 5A केमसारी, बोराड़ी, नई टिहरी