देहरादून: टोंस नदी पार करते समय पैर फिसलने से किशोरी बही, एसडीआरएफ की तलाश जारी

उत्तराखंड

एक किशोरी अपने दोस्तों के साथ कालसी के जमुनापुल पहुंची। वहां से वह हिमाचल प्रदेश के सहस्त्रधारा मंदिर जाने के लिए कालसी की ओर से पैदल टोंस नदी पार कर रही थी। इस दौरान वह तेज बहाव में बह गई।

देहरादून के विकासनगर में एक किशोरी अपने छह दोस्तों के साथ टोंस नदी पार कर रही थी, तभी वह तेज बहाव में बह गई। एसडीआरएफ की टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अब तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है।

जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब तीन बजे 14 वर्षीय नेहा शाही, हेमराज शाही की पुत्री और राजावाला रॉयल कॉलेज की छात्रा, अपने छह दोस्तों के साथ बाढ़वाला से मैजिक वाहन में बैठकर कालसी के जमुनापुल पहुंची। वहां से वह हिमाचल प्रदेश के सहस्त्रधारा मंदिर जाने के लिए कालसी की ओर से पैदल टोंस नदी पार कर रही थी।

इस दौरान नेहा का पैर फिसला और वह नदी में गिर गई। तेज बहाव के कारण वह बह गई। लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस ने किशोरी की तलाश के लिए सर्च अभियान शुरू किया, लेकिन अब तक उसका कोई पता नहीं चल सका है।

 

 

 

 

 

Social Media Share