उत्तराखंड निकाय चुनाव: केतली बनी पहली पसंद, सिलिंडर की भी जबरदस्त मांग

उत्तराखंड

चुनाव चिह्न आवंटन के दौरान केतली और सिलेंडर के लिए भारी मांग देखने को मिली। निर्दलीय प्रत्याशियों में इन चिह्नों को पाने की होड़ सबसे ज्यादा रही।

शुक्रवार को निर्वाचन अधिकारियों ने नगर निगम में चुनाव चिह्न आवंटित किए। इस दौरान केतली सबसे ज्यादा चर्चा में रही, और गैस सिलिंडर को लेकर भी काफी रुचि दिखाई गई। अधिकतर वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशियों ने केतली चुनाव चिह्न को प्राथमिकता दी।

नगर निगम चुनाव में करीब 200 निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं। सभी 100 वार्डों में प्रत्याशियों के बीच पटार्च, कांच का गिलास, छत का पंखा, केतली, वायुयान और घंटी जैसे चुनाव चिह्नों की मांग रही।

 

 

 

 

Social Media Share