नेशनल गेम्स: 8 आईपीएस अफसर और 2000 सुरक्षाकर्मी तैनात, स्टेडियम और शहर भर में कड़ी निगरानी

उत्तराखंड

हल्द्वानी में नेशनल गेम्स के समापन समारोह में मुख्य अतिथि गृहमंत्री अमित शाह की सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी होगी। 14 फरवरी को हल्द्वानी शहर को अलर्ट मोड पर रखा जाएगा, और स्टेडियम कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।

हल्द्वानी में नेशनल गेम्स के समापन समारोह में मुख्य अतिथि गृहमंत्री अमित शाह की सुरक्षा के इंतजाम बेहद सख्त होंगे। 14 फरवरी को हल्द्वानी शहर अलर्ट मोड पर रहेगा, और गौलापार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में सबसे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू की जाएगी। इस सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए आठ आईपीएस अधिकारी विभिन्न प्वाइंट्स पर तैनात होंगे, जबकि दो हजार से अधिक सुरक्षा कर्मी शहर के हर कोने में तैनात रहेंगे।

गृहमंत्री की सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग ने पूरी रणनीति तैयार की है। गौलापार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की सुरक्षा के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों पर भी पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी। स्टेडियम में बिना पास के किसी भी व्यक्ति का प्रवेश नहीं होगा। केवल एसडीएम कार्यालय से जारी पास के माध्यम से ही प्रवेश संभव होगा। पार्किंग के लिए निर्धारित स्थान होंगे, और आयोजन स्थल पर सुरक्षा जांच के लिए कई चेकपॉइंट्स से गुजरना होगा।

अगर नहीं पहुंचे तो देखिए सजीव प्रसारण

जिला प्रशासन ने समापन समारोह के लाइव प्रसारण के लिए चिह्नित स्थानों पर व्यवस्था बनाई है। प्रमुख चौराहों पर एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी। तय स्थानों पर भी समारोह का आनंद ले सकते हैं।

संदिग्ध की दें सूचना

किसी भी संदिग्ध की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 9412087770 के जरिये दी जा सकती है। हालांकि यह भी ध्यान देना होगा कि काेई भ्रामक सूचना न दें, नहीं तो कार्रवाई तय है।

शहर के होटलों पर पुलिस की नजर

स्टेडियम के आसपास पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था तो मजबूत है ही, इसके साथ ही शहर के होटलों की भी जांच की जा रही है, खासकर उन लोगों पर नजर रखी जा रही है जो पिछले तीन-चार दिनों से वहां ठहरे हुए हैं। संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान के लिए पुलिस ने होटलों, ढाबों, सार्वजनिक स्थलों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों, रोडवेज, बसों, टैक्सी और टैम्पो जैसी जगहों पर भी तलाशी अभियान चलाया।

बम निरोधी दस्ता भी तैनात

बम निरोधी दस्ते को तैनात किया जा चुका है। इसके अलावा डॉग स्क्वॉड भी लगातार भ्रमण पर हैं। 14 फरवरी को यह अलर्ट मोड पर रहेंगे।

यह है सुरक्षा घेरा

गृहमंत्री की सुरक्षा की व्यवस्था कड़ी रहेगी। चेकिंग प्वाइंट्स भी स्थापित किए गए हैं और जिनके पास पास जारी किए गए हैं, उनकी सूची चेकिंग टीम के पास रहेगी। सुरक्षा को लेकर कोई भी लापरवाही नहीं बरती जाएगी। – प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी

 

सुरक्षा के लिए निम्नलिखित बलों को तैनात किया गया है:

पुलिस अधीक्षक: 9

अपर पुलिस अधीक्षक: 9

डिप्टी एसपी: 23

निरीक्षक: 75

उप निरीक्षक और अपर एसआई: 250

हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल: 800

पीएसी: 04 कंपनियां

सीएपीएफ: 03 कंपनियां

होमगार्ड जवान: 150

 

 

 

Social Media Share