चमोली हिमस्खलन: बचाव अभियान जारी, 4 मजदूरों की तलाश

आपदा उत्तराखंड

शुक्रवार को चमोली में हुए हिमस्खलन में फंसे मजदूरों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है । रेस्क्यू ऑपरेशन के तीसरे दिन बचे 4 मजदूरों की खोज की जा रही है । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे है ।

रविवार को सीएम धामी ने राज्य आपदा केंद्र पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया है आलाधिकारियों से रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी लेने के बाद सीएम धामी ने कहा सेना, ITBP, SDRF, NDRF समेत जिला प्रशासन जोर शोर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा है ।

उन्होंने बताया राज्य सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है । अब आधुनिक उपकरण जैसे विक्टिम लोकेटिंग और थर्मल इमेज कैमरे की मदद से अब बाकी बचे मजदूरों को ढूंढा जाएगा । आपको बता दे बीते दिनों चमोली जिले के माण गांव के निकट हिमस्खलन के कारण 55 मजदूरों की बर्फ में दबने की सूचना आई थी ।

जिसमें 50 लोगों को निकला जा चुका है । इन 50 लोगों में से 4 लोगों की मृत्यु हो गई है। बचे 5 लोगों में से एक व्यक्ति पूर्व में बिना बताए छूटी में घर चला गया था । श्रेष्ठ चार मजदूरों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।

 

Social Media Share