राजधानी देहरादून में आज सुबह श्रीझंडे जी आरोहण के तीसरे दिन दरबार साहिब से नगर परिक्रमा शुरू हुई। संगत एसजीआरआर बिंदाल में रुकी, जहां भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ। श्रद्धालु सुंदर भजनों पर झूमते नजर आए।
श्रीझंडे जी आरोहण के तीसरे दिन, आज शुक्रवार को दरबार साहिब से नगर परिक्रमा शुरू हुई। सड़कों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और संगत भजनों पर झूमती नजर आई। मेले की नगर परिक्रमा के लिए शहर के रूट में बदलाव किया गया है।
श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज की अगुवाई में श्रद्धालुओं की विशाल भीड़ नगर परिक्रमा के लिए निकली। सुरक्षा व्यवस्था के तहत बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। बीते बुधवार को दून में भक्ति, उत्साह और उल्लास के बीच श्री झंडे जी का आरोहण संपन्न हुआ। जैसे ही आरोहण हुआ, द्रोणनगरी गुरु महाराज के जयकारों से गूंज उठी। इसके साथ ही छह अप्रैल तक चलने वाला मेला भी शुरू हो गया।
देशभर से आए हजारों श्रद्धालु श्री झंडे जी आरोहण के साक्षी बने। शहर की सड़कों पर दिनभर संगत की चहल-पहल रही। विभिन्न स्थानों पर लंगर लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। हर साल की तरह इस बार भी आरोहण के साथ ही बाज ने श्री झंडे जी की परिक्रमा की। वहीं, श्री दरबार साहिब में एलईडी स्क्रीन के जरिए कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया।
नगर परिक्रमा के कारण पटेलनगर मंडी, बल्लीवाला समेत अन्य क्षेत्रों से आने वाले वाहनों को सहारनपुर चौक की ओर नहीं भेजा जा रहा है। यातायात विभाग ने इसके लिए डायवर्जन प्लान जारी किया है। नगर परिक्रमा दरबार साहिब वापस पहुंचेगी।
नगर परिक्रमा के सहारनपुर चौक पहुंचने पर कांवली रोड से वहां कोई वाहन नहीं जाएगा। पटेलनगर मंडी से आने वाले ट्रैफिक को कमला पैलेस की ओर मोड़ा जा रहा है, जबकि बल्लीवाला से आने वाले वाहनों को जीएमएस रोड की ओर भेजा गया है। वहीं, लक्ष्मण चौक से आने वाले यातायात को पार्क रोड की ओर डायवर्ट किया गया है।
नगर परिक्रमा के सहारनपुर चौक पहुंचने पर कांवली रोड से वहां कोई वाहन नहीं जाएगा। पटेलनगर मंडी से आने वाले वाहनों को कमला पैलेस की ओर मोड़ा जा रहा है। वहीं, बल्लीवाला से आने वाला यातायात जीएमएस रोड की ओर और लक्ष्मण चौक से आने वाला ट्रैफिक पार्क रोड की ओर डायवर्ट किया गया है।
परिक्रमा के तिलक रोड पहुंचने पर बिंदाल चौक से तिलक रोड की ओर कोई वाहन नहीं जाएगा। वहीं, बिंदाल से घंटाघर के बीच पहुंचने पर चकराता रोड से घंटाघर आने वाले यातायात को बल्लूपुर चौक और बिंदाल चौकी कट से कैंट की ओर मोड़ा गया है।
श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज ने कहा कि श्री झंडा महोत्सव मेला प्रेम, सद्भावना और आपसी भाईचारे का संदेश देने वाला मेला हैं। श्री झंडे जी पर शीश नवाने से सभी की मन्नतें पूरी होती हैं।