उत्तराखंड: चयनित हज यात्रियों के लिए तीसरी किस्त जमा करने की अंतिम तिथि 3 अप्रैल, जानें जरूरी अपडेट

उत्तराखंड

चयनित हज यात्रियों के लिए तीसरी किस्त ₹71,700 जमा करने की अंतिम तिथि 3 अप्रैल 2025 तय की गई है। सभी हज यात्रियों के लिए इस तिथि तक किस्त जमा करना अनिवार्य है।

हज यात्रियों के लिए तीसरी किस्त जमा करने की अंतिम तिथि 3 अप्रैल निर्धारित की गई है। कुर्बानी के लिए “हां” चुनने वाले हज यात्रियों को ₹16,600 अतिरिक्त देना होगा। लखनऊ इम्बार्केशन से जाने वाले यात्रियों को भी ₹16,600 अतिरिक्त भुगतान करना होगा।

उत्तराखंड हज अधिशासी अधिकारी मोहम्मद मीशम ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि चयनित हज यात्रियों के लिए तीसरी किस्त ₹71,700 जमा करने की अंतिम तिथि 3 अप्रैल 2025 तय की गई है। सभी यात्रियों के लिए इस तिथि तक भुगतान अनिवार्य है। वहीं, कुर्बानी के लिए “हां” विकल्प चुनने वालों को ₹16,600 अतिरिक्त जमा करना होगा।

लखनऊ इम्बार्केशन से हज पर जाने वाले यात्रियों को ₹81,650 जमा करना होगा। साथ ही, कुर्बानी के विकल्प का चयन करने वालों को अतिरिक्त ₹16,600 देना होगा। तीसरी किस्त का भुगतान ऑनलाइन या भारतीय स्टेट बैंक व यूनियन बैंक में करना अनिवार्य है, जिसकी पे स्लिप उत्तराखंड हज समिति, हज हाउस कलियर में जमा करनी होगी।

 

 

 

 

 

Social Media Share