उत्तरकाशी हादसा: दीवार ढहने से परिवार के चार सदस्यों की मौत, दस माह की बच्ची और तीन साल का बेटा भी शामिल

उत्तराखंड

उत्तरकाशी में एक मकान की दीवार ढहने से परिवार के चार लोग मलबे में दब गए। राहत-बचाव शुरू होने तक सभी की मौत हो चुकी थी।

उत्तरकाशी जिले के ओडाटा गांव के मोरा तोक स्थित गुजर बस्ती में एक दर्दनाक हादसा हो गया। शुक्रवार देर रात करीब दो बजे गुलाम हुसैन के मकान की दीवार अचानक गिर गई, जिससे परिवार के चार सदस्य मलबे में दब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

 

मृतकों की पहचान गुलाम हुसैन (26), उनकी पत्नी रुकमा खातून (23), तीन वर्षीय बेटे आबिद और 10 माह की बेटी सलमा के रूप में हुई है। हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया।

 

घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार मोरी जब्बर सिंह असवाल, राजस्व विभाग, एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।

तहसीलदार जब्बर सिंह असवाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया था, लेकिन दुर्भाग्यवश चारों लोगों की जान नहीं बचाई जा सकी। प्रारंभिक जांच में दीवार गिरने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, हालांकि हाल की भारी बारिश और मकान की जर्जर हालत को इसकी संभावित वजह माना जा रहा है। फिलहाल प्रशासन मामले की विस्तृत जांच में जुटा है।

 

 

 

 

Social Media Share