उत्तराखंड कैबिनेट में इन महत्वपूर्ण फैसलों पर लगी मोहर, जानिए एक क्लिक में।

उत्तराखंड

देहरादून:- राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में चल रही कैबिनेट बैठक संपन्न हो गई है, बैठक में कुल 7 प्रस्ताव सामने आए जिसमें सभी प्रस्तावों पर मुहर लग गई है।

जिसमें मुख्य रूप से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चुनाव के समय जो जनता से वादा किया है उस वादे पर खरी उतरती दिखाई दी है।

धामी 2.0 कैबिनेट में लिए गए निर्णय

1. प्रदेश के सभी अंत्योदय कार्ड धारकों को हर वर्ष तीन गैस सिलेंडर मुफ्त दिया जायेगा। इससे संबंधित लाभार्थियों की संख्या 1 लाख 84 हजार 1 सौ 42 होंगे तथा इस पर कुल 55 करोड़ रू. का व्यय भार होगा।

2. गेंहू खरीद से संबंधित हर वर्ष की तरह कृषकों को प्रति क्विंटल 20 रू. बोनस देने का निर्णय लिया गया है।

3. गन्ना विभाग द्वारा शासकीय गारंटी दी जाती है इसके ऊपर प्रतिभूति शुल्क गन्ना विभाग को देना होता है, अधिनियम के अनुसार यह धनराशि गन्ना विभाग, शासन को निशुल्क रूप में देगा। यदि गन्ना मूल्य भुगतान के लिये गन्ना विभाग को धन की आवश्यकता होगी तो उसकी प्रतिपूर्ति सरकार करेगी। यदि इस शुल्क को देने के लिये धन की आवश्यकता होगी तो सरकार वित्तीय सहायता देगी।

4. पशुपालन विभाग में कृत्रिम गर्भाधान के लिये जाने वाले कार्मिकों को पूर्व की भांति मैदान में 40 रू. और पहाड़ में 50 रू. दिया जायेगा।

5. श्री केदारनाथ परिसर निर्माण के संबंध में जिन भवनों को 1 मंजिल से बढ़ाकर 2 मंजिल करनी है उनके लिये संबंधित ठेकेदार को उसी दर पर कार्य करने की मंजूरी दी गयी।

6. हरिद्वार जिला पंचायत निर्वाचन के संबंध में निर्णय लिया गया कि एडवोकेट जनरल से उक्त के संबंध में विधिक पहलू से अवगत करायेंगे। इसके पश्चात कैबिनेट निर्णय लेगी।

7. अंतिम विधानसभा सत्रावसान की औपचारिक अनुमोदन प्रदान किया गया।

Social Media Share

19 thoughts on “उत्तराखंड कैबिनेट में इन महत्वपूर्ण फैसलों पर लगी मोहर, जानिए एक क्लिक में।

  1. Pingback: detailing BMW
  2. Pingback: slot99
  3. Pingback: pg168
  4. Pingback: wizup.io
  5. Pingback: เกมไพ่
  6. Pingback: pg168
  7. Pingback: Alexander Debelov
  8. Pingback: แทงหวย
  9. Pingback: fuck sites
  10. Pingback: Gates of Olympus
  11. Pingback: 思博瑞
  12. Pingback: Rent Go X scooters

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *