हर शहर की एक क्षमता होती है कि वो कितना भार सहन कर सकता है ।

नैनीताल

पार्किंग वाला शहर नैनीताल

हर शहर की एक क्षमता होती है कि वो कितना भार सहन कर सकता है । नैनीताल में क्षमता से अधिक घर और बिल्डिंग्स बन चुकी है, हजारों गाड़ियों का बोझ तो पहले से ही है और अब इस शहर में और अधिक भार सहने की ताकत नहीं बची है पर ये सब जानने के बाद भी नैनीताल में आए दिन गाड़ियों की नयी नयी पार्किंग बनने को है। अभी सूचना मिली है कि एक और बड़ी पार्किंग शहर में बनने वाली है। शहर की परवाह करने वाले लोग चुप हैं और कोई भी इस विषय में नही बोल पा रहा है।

नयी नयी पार्किंग बना देने से शहर में केवल बोझ ही पड़ेगा और नैनीताल को स्थिति और भी अधिक खराब हो जायेगी।

Social Media Share