भाजपा विधायक को हत्या की धमकी, केस दर्ज; दो गुटों के टकराव की जांच शुरू

उत्तराखंड नैनीताल

अब पुलिस भी विधायक महेश जीना और उनकी पार्टी के तल्ला सल्ट क्षेत्र पंचायत सदस्य हंसा नेगी उर्फ हर्ष नेगी के बीच चल रहे विवाद पर चिंतित है। विधायक महेश जीना को फिर से हत्या की धमकी दी गई है।

अल्मोड़ा में सल्ट के भाजपा विधायक महेश जीना और उनकी पार्टी के क्षेत्र पंचायत सदस्य हंसा उर्फ हर्ष नेगी के बीच चल रहा विवाद शांत नहीं हो पाया है। मंगलवार की रात, विधायक महेश सिंह जीना ने हर्ष नेगी के खिलाफ पिछले सप्ताह ही जान से मारने की धमकी देने का एक और केस दर्ज कराया है। जीना ने नेगी पर मोबाइल पर गालीगलौज, अभद्रता और अपने परिवार को मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं।

जीना ने थाना भतरौंजखान में मुकदमा दर्ज करते हुए कहा कि मंगलवार रात करीब 9:23 बजे से 11:11 बजे तक उन्हें हर्ष नेगी और किसी अज्ञात व्यक्ति से एक अज्ञात नंबर से कई बार फोन किया गया और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। उन्हें हर्ष नेगी ने बार-बार धमकी दी है। गलत रिकार्डिंग की कोशिश की जा रही है।

विधायक ने बताया कि उन्होंने थानाध्यक्ष भतरौंजखान को रात 11:14 बजे ही इसकी सूचना दी थी। विधायक ने आरोपी को जिलाबदर किया है। आरोपी हंसा नेगी क्षेत्र पंचायत सदस्य और भाजपा के सक्रिय सदस्य हैं। पिछले सप्ताह विधायक ने आरोपी के खिलाफ भी एक मुकदमा दर्ज कराया था। दो दिन पहले विधायक और बीडीसी सदस्य के समर्थकों के बीच हिंसा हुई थी। इस मामले में दोनों पक्ष पुलिस था, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय उनकी तहरीर को जांच के लिए छोड़ा है।

मेरे ऊपर लगाए गए आरोप बेकार हैं। मैंने विधायक या उनके किसी भी निकट संपर्क व्यक्ति को फोन नहीं किया। पुलिस को पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करके फोन के मालिक को पता लगाना चाहिए, जिस नंबर से फोन आया था और जिस सिम के नाम पर फोन किया गया था. उससे पूछा जाना चाहिए कि किसने फोन किया और किसके कहने पर फोन किया। मैं बेवजह झूठे मामलों में फंसा जाता हूँ, जो मेरे मानसिक स्वास्थ्य को खराब करता है।
हंसा नेगी, जिला पंचायत का सदस्य

कोट- विधायक की ओर से मिली तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। दूसरे पक्ष से भी बात कर मामले में समुचित कार्रवाई की जाएगी। हालांकि अभी दूसरे पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। – देवेंद्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा

Social Media Share