“केदारनाथ हेली सेवा की अक्तूबर की बुकिंग आज से शुरू, इस वेबसाइट मे जा करें बुकिंग “

उत्तराखंड पर्यटक

“आज से ही केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा की बुकिंग शुरू हुई है। अब तक केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, और हेमकुंड साहिब में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 42 लाख पार हो चुकी है, और डेढ़ माह का समय अभी बाकी है। सरकार की उम्मीद है कि श्रद्धालुओं की संख्या 50 लाख पार करेगी।”

“केदारनाथ हेली सेवा बुकिंग (Kedarnath Heli Service Booking) के इंतजार में थे यात्री, और अब उनके लिए खुशखबरी है। धाम के लिए हेली सेवा की बुकिंग आज से शुरू हो गई है। अक्तूबर की बुकिंग (October booking) आज 27 सितंबर को दोपहर 12 बजे से की जा सकेगी। इस नई डेट की खबर से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। चारधाम यात्रा में देश दुनिया से आने वाले तीर्थयात्री अबकी पिछले साल के रिकॉर्ड को भी तोड़ने की तैयारी में हैं। अब तक केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, और यमुनोत्री समेत हेमकुंड साहिब में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 42 लाख पार हो चुका है, अभी लगभग डेढ़ माह का समय बाकी है। सरकार को उम्मीद है कि श्रद्धालुओं की संख्या 50 लाख पार करेगी।”

यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह
चारधाम यात्रा के इतिहास में पिछले साल सबसे अधिक 46 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने का रिकॉर्ड बना Last year, in the history of Chardham Yatra, a record of maximum arrival of more than 46 lakh devotees was made.था। इस साल 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने से चारधाम यात्रा का आगाज हुआ, जबकि 25 अप्रैल को केदारनाथ और 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद यात्रा पूर्ण रूप से शुरू हुई।

शुरुआत से यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह दिखाई दिया। मौसम की चुनौतियों के बाद भी आस्था के आगे तीर्थयात्रियों के कदम नहीं रुके। जिससे सरकार को चारधामों में भीड़ नियंत्रित करने के लिए बीच-बीच में पंजीकरण (Registration) बंद करना पड़ा”

पर्यटन विभाग के आंकड़ों के अनुसार, चारधाम समेत हेमकुंड साहिब में अब तक 42 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। नवंबर माह तक यात्रा संचालित होगी।

 

इस heliyatrairctc.co.in वेबसाइट पर जाकर हेली सेवा टिकट की बुकिंग कर सकते हैं।

Social Media Share