“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अक्तूबर में पिथौरागढ़ के प्रस्तावित दौरे से जुड़ी सुरक्षा एजेंसियां चौकस हो गईं”

उत्तराखंड राजनीति

प्रधानमंत्री 11 और 12 अक्टूबर को आदि कैलाश, नारायण आश्रम में यात्रा करने और पिथौरागढ़ में जनसभा का कार्यक्रम आयोजित करने का प्लान बना रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अक्टूबर में पिथौरागढ़ के प्रस्तावित दौरे के संबंध में, सुरक्षा एजेंसियां तैयारियों (security agencies preparedness) में जुटी हैं। वे नैनीसैनी हवाई अड्डे से लेकर प्रस्तावित जनसभा स्थल सुरेंद्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम तक पुलिस के लोगों का सत्यापन कर रही हैं, जो हर घर, कार्यालय, और निजी कार्यालय में किया जा रहा है।

धारचूला के नारायण आश्रम, (Narayan Ashram of Dharchula) आदि कैलाश, और अन्य स्थलों पर लोगों की पहचान भी की जा रही है। प्रधानमंत्री 11 और 12 अक्टूबर को आदि कैलाश और नारायण आश्रम में यात्रा करने, और पिथौरागढ़ में जनसभा का कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बना रहे हैं। थाना पांगला पुलिस और एसएसबी ने नेपाल सीमा पर कांबिंग की रिपोर्ट प्राप्त की है। अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्रों में मादक पदार्थों की अवैध बिक्री, तस्करी, और संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी (Monitoring drug trafficking, smuggling, and suspicious activities in international border areas) की जा रही है। झूलाघाट पर भी एसएसबी और पुलिस टीमें निगरानी बनाए हुए हैं।

मायावती आश्रम भी आ सकते हैं पीएम (PM can also visit Mayawati Ashram)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मायावती आश्रम भी आ सकते हैं। बुधवार को डीएम नवनीत पांडे के नेतृत्व में जिले के आला अधिकारियों ने लोहाघाट जीआईसी खेल मैदान, छमनियां स्टेडियम, फोर्ती हेलीपैड, मायावती आश्रम का निरीक्षण किया।

डीएम पांडेय ने किसी का नाम लिए बिना बताया कि अक्तूबर के पहले पखवाड़े में देश के किसी बड़े वीवीआईपी के आने को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है। इसी क्रम में प्रशासन ने मायावती आश्रम के अध्यक्ष स्वामी सुद्धिदानंद महाराज से वार्ता की। डीएम ने अधिकारियों को निरीक्षण के बाद जरूरी दिशा निर्देश दिए है।

Social Media Share