आदि कैलाश यात्रा को मिलेगा बढ़ावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अहम कदम”

उत्तराखंड नैनीताल राजनीति

पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आदि कैलाश के दर्शन करेंगे। इससे देश दुनिया में इसका प्रचार प्रसार होगा। केदारनाथ पुनर्निर्माण और बदरीनाथ धाम के मास्टर प्लान (master plan) की तरह मोदी आदि कैलाश में अवस्थापना विकास और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बड़ी घोषणा कर सकते हैं।

अमरनाथ की तरह अब आदि कैलाश यात्रा को भी बढ़ावा मिलेगा। (Like Amarnath, now Adi Kailash Yatra will also get a boost.) पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदि कैलाश के दर्शन करेंगे। इससे देश दुनिया में इसका प्रचार प्रसार होगा। केदारनाथ पुनर्निर्माण और बदरीनाथ धाम के मास्टर प्लान की तरह मोदी आदि कैलाश में अवस्थापना विकास और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बड़ी घोषणा कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी का केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण ड्रीम प्रोजेक्ट है। पीएमओ की निगरानी में केदारपुरी को भव्य और दिव्य स्वरूप में संवारा जा रहा है। हर साल पीएम कपाट बंद होने से पहले बाबा केदार के दर्शन के लिए आते हैं।

पुनर्निर्माण कार्यों के बाद ही केदारनाथ धाम में हर साल तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ रही है। केदारपुरी में ध्यान गुफा को मोदी से पहचान मिली है। वर्तमान में ध्यान गुफा में तीर्थयात्रियों को आसानी से बुकिंग नहीं मिल पाती है। केदारनाथ की तरह अब बदरीनाथ धाम भी विकसित किया जा रहा है।

प्रदेश सरकार आदि कैलाश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना बना रही है। जिसमें आदि कैलाश के लिए हेलिकॉप्टर सेवा शुरू करने की तैयारी चल रही है। सरकार का मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी के आने के बाद आदि कैलाश यात्रा को नई पहचान मिलेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अक्तूबर को आदि कैलाश और पार्वती ताल के दर्शन करेंगे। साथ ही क्षेत्र को विकास योजनाओं की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री के आगमन से आदि कैलाश पर्यटन क्षेत्र को भी एक नई पहचान मिलेगी।

Social Media Share