26 नवंबर से एक दिसंबर तक आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली

उत्तराखंड सोशल मीडिया वायरल

कोटद्वार के विक्टोरिया क्रॉस गबर सिंह कैंप में 26 नवंबर से एक दिसंबर तक आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। बृहस्पतिवार को एसडीएम की अध्यक्षता में भर्ती से संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें सेना के भर्ती अधिकारी परितोष मिश्रा ने विभागीय अधिकारियों को भर्ती से संबंधित व्यवस्थाओं की जानकारी दी।

एसडीएम ने सभी अधिकारियों को उचित व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए। बताया कि कोटद्वार में सात जिलों की 61 तहसीलों के अग्निवीरों की भर्ती होगी। अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा अप्रैल माह में हो चुकी है।

 

कोटद्वार तहसील सभागार में आयोजित बैठक में लैंसडौन सेना भर्ती अधिकारी कर्नल परितोष मिश्रा ने कहा कि कौड़िया स्थित गबर सिंह कैंप में 26 नवंबर से एक दिसंबर तक प्रदेश की दूसरी अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाना है। पहले यह भर्ती सितंबर में होनी थी, लेकिन भारी बरसात व आपदा के दृष्टिगत इसे स्थगित करना पड़ा। कहा कि भर्ती रैली के सफलतापूर्वक संचालन के लिए सिविल विभागों की भूमिका अहम रहेगी।

बताया कि सात जिलों के 61 तहसीलों के युवाओं की भर्ती के लिए काशीरामपुर तल्ला में इंट्री प्वाइंट बनाया जाएगा। कैंप के बाहर सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस प्रशासन की होगी, जबकि कैंप के भीतर की सभी व्यवस्थाएं आर्मी के जवान संभालेंगे। उन्होंने दौड़ का ट्रैक बनाने, भर्ती रैली में शामिल होने वाले युवाओं के लिए चिकित्सा, खाने, ठहरने, यातायात आदि की उचित व्यवस्था करने का आग्रह किया।

 

बैठक के बाद कर्नल परितोष मिश्रा के नेतृत्व में एसडीएम समेत सभी अधिकारी कौड़िया कैंप पहुंचे। उन्होंने भर्ती स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को भर्ती के लिए व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सीओ विभव सैनी, गबर सिंह कैंप के सूबेदार मेजर अशोक कुमार, लोनिवि के अधिशासी अभियंता डीपी सिंह समेत सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

ऐसे होगा भर्ती रैली का आयोजन

 

  • 26 नवंबर को पहले दिन चमोली के 115, देहरादून के 126, हरिद्वार के 62, पौड़ी के 246, रुद्रप्रयाग के 61, टिहरी के 75 और उत्तरकाशी के 29 युवा, कुल 714 युवा भर्ती रैली में शामिल होंगे।
  • 27 नवंबर को चमोली जनपद के 353, हरिद्वार के 228, रुद्रप्रयाग के 251, टिहरी के 290, उत्तरकाशी के 197 युवा, कुल 1319 युवा प्रतिभाग करेंगे।
  • 28 नवंबर को देहरादून के 568 व पौड़ी जिले के 719 युवा, कुल 1287 युवा रैली में प्रतिभाग करेंगे।
  • 29 व 30 नवंबर को छूटे हुए अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र, मेडिकल, फिजिकल आदि की जांच होगी।

 

Preparations have started for the Agniveer Recruitment Rally organized from 26th November to 1st December at Victoria Cross Gabar Singh Camp in Kotdwar. On Thursday, a meeting of officers of recruitment related departments was held under the chairmanship of SDM, in which Army Recruitment Officer Paritosh Mishra informed the departmental officers about the arrangements related to recruitment.

SDM instructed all the officers to make proper arrangements. Told that fire fighters from 61 tehsils of seven districts will be recruited in Kotdwar. The written examination of the candidates has been conducted in the month of April.

In the meeting held at Kotdwar Tehsil Auditorium, Lansdowne Army Recruitment Officer Colonel Paritosh Mishra said that the second Agniveer Army Recruitment Rally of the state is to be organized from 26th November to 1st December at Gabar Singh Camp located in Kauriya. Earlier this recruitment was to be held in September, but in view of heavy rains and disaster, it had to be postponed. Said that the role of civil departments will be important for the successful conduct of the recruitment rally.

Told that an entry point will be made in Kashirampur Talla for the recruitment of youth from 61 tehsils of seven districts. The entire responsibility of security outside the camp will be of the local police administration, while all the arrangements inside the camp will be handled by the army personnel. He urged to build a running track, make proper arrangements for medical treatment, food, accommodation, transport etc. for the youth attending the recruitment rally.

 

 

 

After the meeting, all the officers including SDM reached Kauriya Camp under the leadership of Colonel Paritosh Mishra. He inspected the recruitment site. During this, the SDM instructed the concerned departmental officers to make arrangements for recruitment. On this occasion, CO Vibhav Saini, Subedar of Gabar Singh Camp Major Ashok Kumar, Executive Engineer of PWD DP Singh and officials of all departments were present.

 

Recruitment rally will be organized like this

 

  • On the first day on 26th November, 115 youth from Chamoli, 126 from Dehradun, 62 from Haridwar, 246 from Pauri, 61 from Rudraprayag, 75 from Tehri and 29 from Uttarkashi, a total of 714 youth will participate in the recruitment rally.
  •  On November 27, 353 youth from Chamoli district, 228 from Haridwar, 251 from Rudraprayag, 290 from Tehri, 197 from Uttarkashi, a total of 1319 youth will participate.
  •  On November 28, 568 youth from Dehradun and 719 youth from Pauri district, a total of 1287 youth will participate in the rally.
  •  There will be verification of certificates, medical, physical etc. of the missed candidates on 29th and 30th November.

Credit by अमर उजाला

Social Media Share