कृषि मंत्री गणेश जोशी मैक्सिको की यात्रा पर, अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में लेगे भाग

उत्तराखंड विदेश सोशल मीडिया वायरल

उत्तराखंड के कृषि मंत्री एवं राज्यों के कृषि विपणन बोर्ड की राष्ट्रीय परिषद के अध्यक्ष गणेश जोशी रविवार को मैक्सिको के लिए रवाना हो गए। वह मैक्सिको के कानकुन शहर में विश्व संघ थोक बाजार के तत्वावधान में 25 अक्टूबर से होने वाले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेंगे।

कृषि मंत्री जोशी के साथ राज्यों के कृषि विपणन बोर्ड की राष्ट्रीय परिषद के प्रबंध निदेशक डॉ जगवीर सिंह यादव और क्षेत्रीय निदेशक व कृषि उत्पादन मंडी समिति देहरादून के सचिव विजय थपलियाल भी गए हैं। 28 अक्टूबर तक चलने वाले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में 112 देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

सम्मेलन में कृषि विपणन को बढ़ावा और इस राह में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्पन्न चुनौतियों के समाधान को कदम उठाने पर मंथन होगा। बताया गया कि इस सम्मेलन के संपन्न होने के दो दिन बाद जर्मनी में भी कृषि विपणन और चुनौतियों को लेकर एक और सम्मेलन होगा। कृषि मंत्री जोशी इसमें भी भागीदारी करेंगे।

 

Ganesh Joshi, Agriculture Minister of Uttarakhand and Chairman of the National Council of Agricultural Marketing Boards of the states, left for Mexico on Sunday. He will participate in the international conference to be held from October 25 under the auspices of the World Association of Wholesale Markets in Cancún city of Mexico.

 

Along with Agriculture Minister Joshi, Dr. Jagvir Singh Yadav, Managing Director of the National Council of Agricultural Marketing Boards of the states and Vijay Thapliyal, Regional Director and Secretary of Agricultural Production Market Committee, Dehradun, have also gone. Representatives from 112 countries will participate in the international conference which will run till October 28.

 

In the conference, there will be discussion on promoting agricultural marketing and taking steps to solve the challenges arising at the international level in this path. It was told that two days after the conclusion of this conference, another conference will be held in Germany on agricultural marketing and challenges. Agriculture Minister Joshi will also participate in this.

Credit by जागरण

Social Media Share