उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों के लिए चार प्रतिशत खेल कोटा जल्द ही दोबारा लागू किया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ये घोषणा करते हुए कहा, विश्वविद्यालयों में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश को पांच प्रतिशत खेल कोटे की व्यवस्था करने को नियमावली बनाई जाएगी।
उत्तराखंड की खेल नीति से खेल क्षेत्र में बड़ा बदलाव आएगा।
गोवा में होने वाले 37वें राष्ट्रीय खेलों के लिए जाने वाले रहे उत्तराखंड के खिलाड़ियों के दल को रविवार को सीएम ने फ्लैग ऑफ कर रवाना किया। इसके लिए मुख्यमंत्री आवास के मुख्य सेवक सदन में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि सरकार उत्तराखंड की सेवाओं में चार प्रतिशत खेल कोटा दोबारा लागू करेगी।
निजी खेल क्षेत्रों के जरिए खेल अवस्थापना सुविधाओं के निर्माण को अनुदान देने की व्यवस्था की गई है। उत्तराखंड में खेल क्षेत्र में बड़े बदलाव को ध्यान में रखकर खेल नीति बनाई गई है। सरकार हर खिलाड़ी के साथ मजबूती से खड़ी है। खेल मंत्री रेखा आर्या ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समय के साथ खेलों के प्रति लोगों का नजरिया भी बदला है।
उत्तराखंड खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहा है। खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के लिए छात्रवृत्ति दी जा रही है। उनके लिए सरकारी सेवाओं की राह खोली गई है। खिलाड़ियों के वर्तमान के साथ भविष्य भी बनाया जा रहा है।
खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में 14 से 23 वर्ष तक के खिलाड़ियों को सीएम खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना में 2000 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति और हर साल खेल किट खरीदने के लिए 10 हजार रुपये दिए जा रहे हैं। सीएम उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना में आठ से 14 वर्ष के उभरते खिलाड़ियों को प्रतिमाह 1500 रुपये छात्रवृत्ति दी जा रही है। सीएम खेल विकास निधि की भी स्थापना की गई। प्रतियोगिता और प्रशिक्षण शिविरों में यात्रा के दौरान दुर्घटना पर खिलाड़ियों को आर्थिक मदद भी दी जा रही है।
240 सदस्यीय दल रवाना
विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने बताया कि गोवा में होने जा रहे राष्ट्रीय खेलों में इस बार उत्तराखंड की ओर से 240 सदस्यीय दल हिस्सा ले रहा है। इसमें 177 खिलाड़ियों के साथ 63 टीम ऑफिशियल्स हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खेल के दौरान उत्तराखंड के खिलाड़ी 25 स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम के दौरान उत्तराचंल ओलंपिक एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष निर्मान मुखर्जी, महासचिव डॉ.डीके सिंह, निदेशक खेल जितेंद्र कुमार सोनकर, डॉ.अलकनंदा अशोक आदि मौजूद रहे।
Four percent sports quota for sportspersons in government jobs in Uttarakhand is being re-implemented soon. Announcing this, Chief Minister Pushkar Singh Dhami said that rules will be made to provide five percent sports quota for admission to professional courses in universities.
The sports policy of Uttarakhand will bring big changes in the sports sector.
On Sunday, the CM flagged off the team of players from Uttarakhand going to the 37th National Games to be held in Goa. For this, in the program organized at the Chief Sevak Sadan of the Chief Minister’s residence, the CM said that the government will re-implement four percent sports quota in the services of Uttarakhand.
Arrangements have been made to provide grants for construction of sports infrastructure facilities through private sports fields. Sports policy has been made keeping in mind the major changes in the sports sector in Uttarakhand. The government stands strongly with every player. While congratulating the players, Sports Minister Rekha Arya said that people’s attitude towards sports has also changed with time.
Uttarakhand is also progressing in the field of sports. Players are being given scholarships to encourage them. The path of government services has been opened for them. The future is also being built along with the present of the players.
scholarship to players
The Chief Minister said that in Uttarakhand, players aged between 14 to 23 years are being given a scholarship of Rs 2000 per month under the CM Khiladi Protsahan Yojana and Rs 10,000 every year for purchasing sports kits. Under the CM Udyam Khiladi Unnayan Yojana, a scholarship of Rs 1500 per month is being given to budding players of eight to 14 years of age. CM Sports Development Fund was also established. Financial assistance is also being provided to players in case of accidents while traveling for competitions and training camps.
240 member team leaves
Special Principal Secretary Abhinav Kumar said that this time a 240-member team from Uttarakhand is participating in the National Games to be held in Goa. There are 63 team officials along with 177 players. He informed that players from Uttarakhand will participate in 25 events during the National Games. During the program, Uttarachal Olympic Association President Nirman Mukherjee, General Secretary Dr. DK Singh, Director Sports Jitendra Kumar Sonkar, Dr. Alaknanda Ashok etc. were present.
Credit by हिंदुस्तान